scorecardresearch
 

Mother’s Day 2022: Poonam Pandey की मां होना कितना मुश्किल? एक्ट्रेस बोलीं- मेरे जैसी बेटी...

Poonam Pandey: मदर्स डे 2022 के खास मौके पर पूनम पांडे ने अपनी मां संग अपने रिश्ते की सच्चाई बयां की है. पूनम ने कहा कि वो अपनी मां की शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने उनकी गलतियों के बाद भी उन्हें माफ किया.

Advertisement
X
पूनम पांडे
पूनम पांडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मां की शुक्रगुजार हैं पूनम पांडे
  • मां संग रिश्ते को खास मानती हैं पूनम

सुपर सिजलिंग पूनम पांडे को भले ही उनकी ओवर-द-टॉप बोल्डनेस की वजह से कई बार ट्रोल किया जाता है, लेकिन पूनम अपनी मां की लाडली बेटी हैं. मां संग अपने रिश्ते को पूनम पांडे सबसे ज्यादा स्पेशल मानती हैं. लॉक अप में दर्शकों ने पूनम की उनकी मां संग खास बॉन्डिंग भी देखी.

Advertisement

कैसा है मां संग पूनम का रिश्ता?

शो में पूनम की मां को देखकर कई लोग हैरान रह गए थे, क्योंकि कई लोगों को कहना था कि एक्ट्रेस की फैमिली उनसे ताल्लुक नहीं रखती है. मदर्स डे (Mother’s Day 2022) के खास मौके पर पूनम पांडे ने अब अपने एक नए इंटरव्यू में अपनी मां संग अपने रिश्ते की सच्चाई बयां की. 

वो कुछ कहना चाहते थे लेकिन...नीतू कपूर ने याद किए Rishi Kapoor के आखिरी पल 

पूनम ने बॉलीवुड लाइफ संग बातचीत में कहा- मैं बहुत डरी हुई थी कि मेरी मां शो ( लॉक अप) में नहीं आएंगी, क्योंकि वो मेरी गलतियों की वजह से मुझसे बहुत नाराज थीं. लेकिन वो शो में आईं और उन्होंने मुझे माफ भी किया.

कितना मुश्किल है पूनम पांडे की मां होना?

पूनम ने आगे कहा कि वो इस बात को बहुत अच्छी तरह समझती हैं कि पूनम पांडे की मां होना उनकी मां के लिए बहुत मुश्किल है. इस बारे में बात करते हुए पूनम ने कहा- मैं अपनी जैसी बेटी होने के बारे में इमेजिन भी नहीं कर सकती हूं. मैं कई बार ये सोचती हूं कि अगर मैं उनकी जगह पर होती तो मैं क्या करती. क्या मैं उनकी तरह एक्सेप्ट कर पाती या नहीं. मुझे नहीं पता कि इसे शब्दों में कैसे बयां करूं. 

Advertisement

कौन हैं लॉक अप के विनर Munawar Faruqui? कम उम्र में विवादों से जुड़ा है नाता 

पूनम ने कहा कि वो अपनी मां की शुक्रगुजार हैं कि वो उनके साथ खड़ी रहीं और उनकी तमाम गलतियों के बाद भी उनकी मां ने उन्हें एक्सेप्ट किया. पूनम ने कहा कि वो एक मां हैं और मां ऐसी ही होती हैं. सभी लड़कियां आज के खास दिन अपनी मां को हग जरूर करें.

 

Advertisement
Advertisement