बिग बॉस फेम अभिनव शुक्ला खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में नजर आने वाले हैं. इस शुरुआत से पहले उनको अपनी सास से शुभकामनाएं मिली हैं. बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक की मां शकुंतला दिलैक ने एक ट्विटर पर ट्वीट शेयर किया है, जहां उन्होंने अभिनव को बेस्ट विशेज दी है. इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि रुबीना का ख्याल रखने के लिए वो हैं. आपको बता दें खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की पूरी टीम इस समय केपटाउन में है.
रुबीना की मां ने किया ट्वीट
रुबीना की मां और अभिनव की सास शकुंतला दिलैक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट शेयर किया है उन्होंने ट्वीट में लिखा, "खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के लिए शुभकामनाएं जीनियस बॉय अभिनव. प्लीज अपने गेम पर फोकस करना और अपनी प्रिंसेस के बारे में फिक्र मत करना, क्योंकि उसकी देखभाल करने के लिए हम सब हैं." सास का ट्वीट देखने के बाद अभिनव ने रिप्लाई करते हुए हग इमोटिकॉन शेयर किए है.
शकुंतला दिलैक का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उनके फैंस भी पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियां देते हुए शुभकामनाएं दे रहे हैं. मालूम हो इससे पहले अभिनव शुक्ला बिग बॉस 14 में दिखाई दिए थे, जहां उनके फैंस ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
शिमला में हैं रुबीना क्वारनटीन
एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अभी शिमला में क्वारनटीन हैं. बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में अभिनव ने बताया था कि उनकी हालत स्थिर है. मैं यह नहीं कहूंगा कि पहले से सुधार आया है लेकिन उसकी हालत स्थिर है. उन्होंने मुझे गेम को एन्जॉय और फोकस करने के लिए कहा है करूं क्योंकि वो बहुत जरूरी चीज है. अभी स्ट्रॉन्ग रहने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है." इससे पहले अभिनव ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "जीवन एक दूसरे के बिना अधूरा है...रुबीना जल्दी ठीक हो जाओ बेबी.”
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
बिग बॉस सीजन 14 में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला एक साथ गेम खेलते दिखाई दिए थे. दोनों का गेम सभी को बेहद शानदार लगा था. गेम के दौरान दोनों ही काफी स्ट्रांग नजर आए. बिग बॉस 14 के दौरान कपल एक साथ काफी आगे तक गए लेकिन फिनाले से कुछ समय पहले अभिनव शुक्ला को घर से बेघर होना पड़ा था. वहीं फिनाले के दिन रुबीना दिलैक विजेता घोषित हुईं और ट्रॉफी अपने नाम की.