scorecardresearch
 

'सम्राट अशोक' सिद्धार्थ के लिए मदर्स डे बना डबल स्पेशल

कलर्स चैनल के धारावाहिक 'चक्रवर्ती सम्राट अशोक' में अशोक की भूमिका निभाने वाले एक्टर सिद्धार्थ निगम के लिए इस बार मदर्स डे बहुत खास बन गया. मदर्स डे पर उनकी रियल मां तो थी ही साथ ही थी उनकी रील लाइफ की मां भी.

Advertisement
X
सिद्धार्थ का मदर्स डे सेलिब्रेशन
सिद्धार्थ का मदर्स डे सेलिब्रेशन

कलर्स चैनल के धारावाहिक 'चक्रवर्ती सम्राट अशोक' में अशोक की भूमिका निभाने वाले एक्टर सिद्धार्थ निगम के लिए इस बार मदर्स डे बहुत खास बन गया. मदर्स डे पर उनकी रियल मां तो थी ही, साथ ही थी उनकी रील लाइफ की मां भी मौजूद रहीं.

Advertisement

सेट पर उनकी असली मां और धारावाहिक में उनकी मां का किरदार निभा रही पल्लवी सुभाष, दोनों ने साथ मिलकर यह दिन खास बनाया. सिद्धार्थ इस पूरे सेलिब्रेशन से काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा, 'हालांकि मेरी मां हमेशा सेट पर मौजूद रहती हैं लेकिन कभी अगर वो नहीं आती तो पल्लवी जी मेरा बहुत ख्याल रखती हैं.'

सिद्धार्थ आगे कहते हैं, 'मुझे याद है एक बार स्टंट करते हुए मुझे चोट लग गयी थी तो पल्लवी जी भाग कर मेरे पास आईं और इलाज के दौरान मौजूद रहीं. मैं रोजाना नियम से उन्हें गुडमॉर्निंग विश करता हूं. ठीक अपनी असली मां की तरह. आखिर वो भी तो मेरी मां ही हैं. सिद्धार्थ निगम ने धूम 3 में आमिर खान के बचपन का डबल रोल निभाया था.'

Advertisement
Advertisement