टीवी एक्ट्रेस मौली गांगुली ने इंडस्ट्री में कई टीवी शोज किए हैं. मौली कहीं किसी रोज, क्या हुआ तेरा वादा जैसे शोज कर चुकी हैं. अब उन्होंने अपनी करियर जर्नी के बारे में बात की है. साथ ही बताया कि कैसे सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स कम होने की वजह से वो रिजेक्ट हो चुकी हैं
फॉलोअर्स कम होने की वजह हुईं रिजेक्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, मौली ने कहा- 'मुझे कम फॉलोअर्स होने के कारण शो के लिए रिजेक्ट कर दिया गया है. इसलिए, एक्सपीरियंस हमेशा वो नहीं होता जिसकी लोग तलाश करते हैं. मैं किसी के लिए अपना मूल नहीं बदल सकती. इस सब के बावजूद मैंने जो हासिल किया है उसके लिए मैं आभारी हूं. मेरी एज के एक्टर्स के लिए बहुत सारे ऑफर्स और मौके नहीं हैं. हमें हीरो या हीरोइन की मां का रोल ऑफर किया जाता है. मुझे ये रोल करने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन ये अच्छ से परिभाषित किया जाना चाहिए. ऊपर से जो हम 20 साल पहले करते हैं, आज भी वो ही सब कंटेंट चल चल रहा है.'
बता दें कि सोशल मीडिया पर मौली के 2 लाख के करीब फॉलोअर्स हैं.
Bigg Boss OTT: होस्ट करण जौहर ने अक्षरा सिंह को कहा सॉरी, भोजपुरी सिनेमा के लिए कही ये बात
Indian Idol 12 Winner: ट्रॉफी जीतकर ट्विटर पर ट्रेंड पवनदीप राजन, लोग यूं दे रहे जीत की बधाई
मौली ने कहा, 'मैं हमेशा अपना बेस्ट देती हूं, हुआ तो ठीक है, नहीं हुआ तो ठीक है. मुझे अब भी उम्मीद है कि मुझे मेरा हक मिलेगा. मुझे लगता है कि सुई का दो छेद है वैसे एक छोटा सा छेद है जिसमें से मेरे एज ग्रुप के लोगों को निकालना होता है और एक-दो लोग निकल गए हैं. उनके लिए मैं खुश हूं. ये मुझे उम्मीद देता है कि ये मुश्किल है, लेकिन पॉसिबल भी है.'
बता दें कि एक्ट्रेस शो बाल शिव में अनुसया का रोल निभाने वाली हैं. इस बारे में उन्होंने कहा- जब ये कैरेक्टर मुझे ऑफर हुआ तो मैंने निर्णय लिया कि इसके लिए मैं मना नहीं करूंगी. क्योंकि मैं भगवान शिव की भक्त हूं. अगर नहीं वर्कआउट हुआ तो नहीं हुआ, लेकिन मैं मना नहीं करूंगी.