scorecardresearch
 

'नागिन' ने 'महादेव' के साथ किया अपना बर्थडे सेलिब्रेट

'नागिन' फेम मौनी रॉय ने कल अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. मौनी की इस पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के कई सारे फ्रैंड्स आए थे.

Advertisement
X
मौनी रॉय
मौनी रॉय

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय के इंडस्ट्री में बहुत से दोस्त हैं और वो आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फ्रैंड्स के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. बुधवार को मौनी का बर्थडे है और उन्होंने कल रात अपने करीबी दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया.

इस सेलिब्रेशन में मौनी के ब्वॉयफ्रेंड मोहित रैना भी मौजूद थे. मोहित के अलावा रित्विक धनजानी, संजीदा शेख, अर्जुन बिजलानी , पुनीत पाठक, अदा खान, करणवीर वोहरा और श्रद्धा आर्या भी इस पार्टी में शरीक हु्ए थे.

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो मौनी जल्द ही 'नागिन ' के दूसरे सीजन में नजर आएंगी.

 

 

With the 'bong 'beauties 🔥🔥 #bangaligirls #friends ❤️❤️

A photo posted by adaa (@adaakhann) on

 

birthday slumber & a toga 🎈🌸

A photo posted by mon (@imouniroy) on

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement