scorecardresearch
 

शादी के बाद खास अंदाज में हुआ Mouni Roy का गृह-प्रवेश, अंगूठी ढूंढने की रस्म में पति को दी मात

वायरल वीडियो में मौनी रॉय पहले तो रीति-रिवाजों के साथ गृह प्रवेश करती हुई नजर आ रही हैं. इसके बाद मौनी शादी के बाद होने वाली अंगूठी ढूंढने की रस्म अपने पति संग करती हुई दिखाई दे रही हैं. अंगूठी ढूंढने की मजेदार रस्म में मौनी रॉय जीत जाती हैं.

Advertisement
X
मौनी रॉय और सूरज नांबियार
मौनी रॉय और सूरज नांबियार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शादी के बाद हुई मौनी की गृह-प्रवेश रस्म
  • सोशल मीडिया पर छाए मौनी के वीडियो

न्यूली मैरिड कपल मौनी रॉय और सूरज नांबियार एक दूसरे संग खूबसूरत टाइम स्पेंड कर रहे हैं.  गोवा में अपनी इंटीमेट वेडिंग के बाद दोनों अब मुंबई लौट आए हैं. घर आने के बाद मौनी की खास अंदाज में गृह प्रवेश की रस्म हुई, जिसके वीडियोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं.

Advertisement

 मौनी रॉय का हुआ गृह प्रवेश
वायरल वीडियो में मौनी रॉय पहले तो रीति-रिवाजों के साथ गृह प्रवेश करती हुई नजर आ रही हैं. इसके बाद मौनी शादी के बाद होने वाली अंगूठी ढूंढने की रस्म अपने पति संग करती हुई दिखाई दे रही हैं. अंगूठी ढूंढने की मजेदार रस्म में मौनी रॉय जीत जाती हैं. मौनी के  पोस्ट वेडिंग फेस्टिविटीज के मजेदार वीडियोज फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. फैंस कपल को हमेशा एक दूसरे के साथ खुश रहने की दुआएं दे ररहे हैं. 


मांग में सिंदूर-कानों में झुमके, लाल बनारसी साड़ी में छाईं न्यूली मैरिड Mouni Roy

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mon (@moniroy318)

 

घर जाते हुए Karan Kundrra की आंखों में दिखे आंसू, BB पर भड़के फैंस बोले- कम से कम इन्हें ही जिता देते 

रेड बनारसी साड़ी में खूब जंच रही हैं मौनी
मौनी रॉय वीडियो में रेड कलर की बनारसी साड़ी में नजर आ रही हैं. मांग में सिंदूर और कानों में झुमके पहने न्यूली मैरिड मौनी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. रेड साड़ी पर लाइट ग्लॉसी मेकअप और ओपन हेयर में मौनी रॉय को जिसने भी देखा, वो बस देखता ही रह गया. वहीं, मौनी के पति सूरज नांबियार व्हाइट कलर के कुर्ते पायजामा में काफी हैंडसम लग रहे हैं

Advertisement

मौनी रॉय ने 27 जनवरी को सूरज नांबियार संग गोवा में इंटीमेट वेडिंग की है. मौनी की शादी मलयाली और बंगाली दोनों रीति-रिवाजों से हुई. दिन में मौनी मलयाली दुल्हन बनीं और रात में बंगाली. दोनों ही ब्राइडल लुक में मौनी की खूबसूरती का जवाब नहीं था. मौनी के वेडिंग फोटोज और वीडियो अभी तक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement