scorecardresearch
 

चांदनी रात में समंदर की लहरों के बीच रिलैक्स करती दिखीं Mouni Roy, थाई हाई स्लिट ड्रेस में लगीं गॉर्जियस

गॉर्जियस डीवा मौनी रॉय के स्टाइल स्टेटमेंट की जितनी तारीफ करें वो कम ही है. एक्ट्रेस के लुक्स अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. मौनी रॉय अब एक बार फिर नई फोटोज में अपने सिजलिंग लुक से फैंस के दिलों को जीत रही हैं.

Advertisement
X
 मौनी रॉय
मौनी रॉय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ग्रीन ड्रेस में मौनी रॉय का स्टनिंग लुक
  • समदंर के करीब यूं सुकून के पल गुजार रहीं मौनी

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक, मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने स्टनिंग अंदाज से हमेशा ही फैंस के दिलों को जीतती आई हैं. मौनी को ग्लैमर वर्ल्ड की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है. एक्ट्रेस के सिजलिंग बीच लुक्स तो अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. अब एक बार फिर मौनी रॉय ने समंदर के खूबसूरत नजारे का लुत्फ लेते हुए अपनी गॉर्जियस फोटोज शेयर करके फैंस को दीवाना बना दिया है. 

Advertisement

ग्रीन ड्रेस में मौनी का गॉर्जियस लुक

मौनी रॉय नई फोटोज में ग्रीन कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस फोटोज में चांदनी रात में समंदर की लहरों के खूबसूरत नजारे का आनंद लेती हुई दिखाई दे रही हैं. तस्वीरों में मौनी का लुक और बैकग्राउंड में खूबसूरत नजारा किसी को भी मदहोश करने के लिए काफी है.

बैकलेस मोनोकनी में Anushka Sen का ग्लैमरस अंदाज, 'Beach Baby' बनकर मालदीव में बिखेर रहीं जलवे 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

बैकलेस लुक में Urfi Javed ने 'जुल्फों से किया वार', फैंस बोले- बवाल 

मौनी की तस्वीरें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो समंदर के करीब कितना रिलैक्स महसूस कर रही हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर सुकून साफ नजर आ रहा है. मौनी की फोटोज फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. मौनी अक्सर ही बीच से अपनी फोटोज साझा करती रहती हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरें देखकर ये कहा जा सकता है कि उन्हें समंदर के करीब रहने में कितना मजा आता है.  

Advertisement

फैंस को पसंद आया मौनी का अंदाज

एक्ट्रेस की तस्वीरों को कुछ ही घंटों में लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस हार्ट इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं और मौनी की खूब तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- Hotty, एक दूसरे यूजर ने लिखा- Wow, एक और यूजर ने मौनी की तारीफ करते हुए लिखा- Gorgeous❤️Love it😍😍😍.

 ग्रीन ड्रेस में मौनी रॉय वाकई में कमाल लग रही हैं. क्यों आपको भी पसंद आया ना एक्ट्रेस का अंदाज!
 

 

Advertisement
Advertisement