scorecardresearch
 

गोल्डन शॉर्ट ड्रेस में Mouni Roy का ग्लैमरस लुक, क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरों में लग रहीं डीवा

मौनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर क्रिसमस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में मौनी गोल्डन कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. गोल्डन ड्रेस संग मौनी ने अपने आई मेकअप को स्मोकी टच दिया है. ओपन हेयर और न्यूड लिपस्टिक में मौनी डीवा लग रही हैं. मौनी ने अपने ग्लैमरस लुक को गोल्डन हाई हील्स के साथ कंप्लीट किया.

Advertisement
X
मौनी रॉय
मौनी रॉय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोल्डन ड्रेस में डीवा लग रही हैं मौनी रॉय
  • मौनी ने शेयर कीं क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें

टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ने बीते दिन क्रिसमस का धूमधाम से जश्न मनाया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सेलेब्स के क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें छाई हुई हैं. हर कोई जश्न के मूड में नजर आ रहा है. इन्हीं में से एक हैं गॉर्जियस एक्ट्रेस मौनी रॉय. मौनी रॉय ने भी क्रिसमस का खास तरीके से जश्न मनाया.   

Advertisement

गोल्डन ड्रेस में मौनी का गॉर्जियस लुक
मौनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर क्रिसमस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में मौनी गोल्डन कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. गोल्डन ड्रेस संग मौनी ने अपने आई मेकअप को स्मोकी टच दिया है. ओपन हेयर और न्यूड लिपस्टिक में मौनी डीवा लग रही हैं. मौनी ने अपने ग्लैमरस लुक को गोल्डन हाई हील्स के साथ कंप्लीट किया.

बेटी की सगाई पर Smriti Irani ने दिखाया 'सास' वाला रूप, होने वाले दामाद का 'वॉर्निंग' के साथ किया स्वागत 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

क्रिसमस ट्री संग मौनी के किलर पोज
मौनी रॉय तस्वीरों में क्रिसमस ट्री के आगे जमीन पर बैठकर पोज देते हुए नजर आ रही हैं. दोनों तस्वीरों में मौनी के पोज और उनके एक्सप्रेशंस एकदम किलर हैं. फैंस को मौनी का गोल्डन क्रिसमस लुक बेहद पसंद आ रहा है. मौनी की तस्वीरों को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. सेलेब्स से लेकर फैंस तक, हर कोई एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहा है. कमेंट सेक्शन में फैंस तारीफों के पुल बांध रहे हैं और फायर और हार्ट इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisement

शादी को लेकर चर्चा में हैं मौनी रॉय
एक्ट्रेस मौनी रॉय अपनी शादी को लेकर भी लंबे समय से चर्चा में बनी हुई हैं. खबरें हैं कि मौनी रॉय नए साल 2022 में अपने बॉयफ्रेंड सूरज नंबियार संग शादी रचाएंगी. सूत्रों की मानें तो मौनी की शादी 25 जनवरी से 27 जनवरी के बीच होगी. अब यह देखने वाली बात होगी कि नए साल में मौनी अपनी नई जिंदगी का आगाज करती हैं या नहीं. 
 

 

Advertisement
Advertisement