scorecardresearch
 

लाल जोड़े में बॉयफ्रेंड संग Mouni Roy की रोमांटिक फोटो, वेडिंग फंक्शन में प्यार में डूबा दिखा कपल

मौनी फोटो में रेड कलर का सूट पहने हुए सूरज नांबियार की बाहों में नजर आ रही हैं. मौनी बेहद प्यार भरी नजरों से सूरज को देख रही हैं. सूरज के चेहरे पर भी शादी की खुशी और ग्लो साफ नजर आ रहा है. कपल के बीच का प्यार और रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.

Advertisement
X
मौनी रॉय, सूरज नंबियार
मौनी रॉय, सूरज नंबियार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मौनी ने सूरज संग शेयर की फोटो
  • फोटो में कपल का दिखा रोमांटिक अंदाज
  • आज सात फेरे लेंगी मौनी रॉय

टीवी की गॉर्जियस एक्ट्रेस मौनी रॉय के लिए आज का दिन काफी खास और यादगार होने वाला है. मौनी रॉय आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग शादी रचाकर अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रही हैं. मौनी आज 27 जनवरी को सूरज नांबियार की दुल्हन बनेंगी. शादी से पहले अपने वेडिंग फंक्शन से मौनी ने सूरज संग एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जो हर तरफ छाई हुई है. 

Advertisement

सूरज संग दिखी मौनी की रोमांटिक केमिस्ट्री
मौनी फोटो में रेड कलर का सूट पहने हुए सूरज नांबियार की बाहों में नजर आ रही हैं. मौनी बेहद प्यार भरी नजरों से सूरज को देख रही हैं. सूरज के चेहरे पर भी शादी की खुशी और ग्लो साफ नजर आ रहा है. कपल के बीच का प्यार और रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. फैंस मौनी को उनकी जिंदगी की नई शुरुआत के लिए खूब सारा प्यार और बधाइयां दे रहे हैं. 

Happy Birthday Bobby Deol: इन फिल्मों के लिए मेकर्स की पहली पसंद थे बॉबी, रिजेक्ट न करते तो होते बड़े सुपरस्टार! 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

इन हिट शोज का रीमेक बना 'सिरदर्द', न मिली TRP, न ऑडियंस, हुए ऑफएयर 

फोटो में ऐसा है कपल का लुक
मौनी के लुक की बात करें तो वो हमेशा की तरह काफी खूबसूरत लग रही हैं. रेड सूट में मौनी रॉय का ट्रेडिशनल लुक देखते ही बनता है. मौनी ने अपने सूट के साथ गोल्डन ईयररिंग्स कैरी किए हैं, जो उनपर खूब जंच रहे हैं. वहीं, मौनी के पार्टनर सूरज व्हाइट कुर्ता पायजामा में काफी हैंडसम लग रहे हैं. फोटो में दोनों की जोड़ी को देखकर हर कोई उन्हें हमेशा ऐसे ही खुश रहने की दुआ दे रहा है. 

Advertisement

हल्दी में मौनी ने जमकर किया डांस
मौनी की शादी गोवा में हो रही है. एक्ट्रेस के प्री वेडिंग फंक्शंस के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. अपने हल्दी के फंक्शन में मौनी बॉयफ्रेंड सूरज संग डांस करती हुई नजर आईं. येलो लहंगे और बैकलेस चोली में मौनी का हल्दी लुक काफी ग्लैमरस था. फैंस को अब मौनी की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है. हर कोई मौनी को दुल्हन के रूप में देखने के लिए बेकरार हो रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement