scorecardresearch
 

बिग बॉस 10 के फिनाले में ऐसी दिखेगी 'नागिन', दीवाने हो जाएंगे आप...

आज बिग बॉस 10 का फिनाले है. इसमें कई नामचीन हस्तियां भाग लेंगी. पर आपकी फेवरेट 'नागिन' का ऐसा अवतार पहले आपने नहीं देखा होगा...

Advertisement
X
मौनी रॉय
मौनी रॉय

Advertisement

'नागिन' यानी मौनी रॉय आज बिग बॉस 10 के फिनाले में नजर आएंगी. मौनी इस मौके पर व्‍हाइट कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखेंगी. बालों में गजरा लगाए मौनी का ये लुक आपको दीवाना बना देगा.

बिग बॉस 10: मनु पंजाबी का यू-टर्न, इतने लाख लेकर छोड़ा शो!

मौनी ने सोशल साइट इंस्‍टाग्राम पर एक तस्‍वीर शेयर की है.

 उन्‍होंने लिखा है, 'इस परफेक्‍ट व्‍हाइट में लव सॉन्‍ग परफॉर्म करेंगी.'

गौरतलब है कि आज रात को बिग बॉस 10 के फिनाले में कलर्स के टीवी शोज के अलग अलग किरदार जैसे 'चकोर', 'उड़ान' के एक्टर्स भी परफॉर्म करने वाले हैं. कलर्स के आने वाले शो 'दिल से दिल तक' के एक्टर्स सिद्धार्थ शुक्ल और रश्मि देसाई को भी सलमान इंट्रोड्यूस करेंगे. इसके साथ ही आने वाले सिंगिंग रिएलिटी शो 'द राइजिंग स्टार' के जजेज शंकर महादेवन, मोनाली ठाकुर और दिलजीत दोसांझ भी इस फिनाले का हिस्सा बन सकते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement