scorecardresearch
 

बिकिनी में Mouni Roy ने फ्लॉन्ट की टोन्ड फिगर, ग्लैमरस तस्वीरों ने हाई किया टेम्प्रेचर

गर्मी के मौसम में मौनी रॉय की बिकिनी फोटोज ने कई लोगों के दिलों को राहत पहुंचाई है. प्रिंटेड बिकिनी में मौनी का नो-मेकअप हर किसी को खूब पसंद आ रहा है. बिकिनी पहनकर मौनी की खुशी आसमान छूती दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
मौनी रॉय
मौनी रॉय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिकिनी में मौनी ने दिखाई अदाएं
  • बारिश के बाद मौनी का तूफानी पोस्ट

टेलीविजन की नागिन यानी मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर खबरों में छाई हुई हैं. 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज होने में अभी थोड़ा वक्त बचा हुआ है, लेकिन उससे पहले मौनी ने बिकिनी पहनकर इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है. काफी वक्त बाद मौनी को बिकिनी में देख कर उनके फैंस के दिलों की धड़कने तेज हो गई हैं. 

Advertisement

बिकिनी में मौनी 
गर्मी के मौसम में मौनी रॉय की बिकिनी फोटोज ने कई लोगों के दिलों को राहत पहुंचाई है. प्रिंटेड बिकिनी में मौनी का नो-मेकअप हर किसी को खूब पसंद आ रहा है. बिकिनी पहनकर मौनी की खुशी सातवें आसमान पर नजर आ रही है. उन्हें देख कर ऐसा लग रहा है कि जैसे मानों वो ना जाने कब से ये फोटो पोस्ट करने के इंतजार में थीं. आपको भी ऐसा लगा ना?

बिकिनी में मौनी रॉय

क्या हरियाणा को मिल गई नई Sapna Choudhary? चर्चा में हैं इस एक्ट्रेस के हुस्न के जलवे

मौनी ने इंस्टाग्राम पर बिकिनी में दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. एक फोटो में वो टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं, तो वहीं दूसरी में हवा में उछलती दिख रही हैं. उनका पोज देख कर लगा रहा है कि जैसे वो डांस करने के फुल मूड में हों. तस्वीरें शेयर करते हुए मौनी लिखती हैं कि जब बारिश के बाद सूरज निकले. मौनी की तस्वीरें पोस्ट करते ही उस पर कमेंट्स की लंबी लाइन लगी गई है. 

Advertisement
बिकिनी में मौनी रॉय

निरहुआ के साथ ही फिल्में क्यों करती हैं Amrapali Dubey? 2 बच्चों के पिता संग हैं अफेयर के चर्चे

'ब्रह्मास्त्र' में आयेंगी नजर
खुले आसमान के नीचे मौनी का ये अंदाज हर किसी को भा रहा है. शायद यही वजह है कि लोग खुद को उनकी तारीफ किये बिना नहीं रोक पा रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब मौनी ने अपनी बिकिनी पिक्स से चारो ओर हल्ला काट दिया है. समय-समय पर वो कई बार अपनी खूबसूरती और अदाओं से लोगों के होश उड़ाती रहती हैं. वहीं अगर वर्कफ्रंट की बात करें, तो इन दिनों मौनी को टीवी रियलिटी शो Dance India Dance Li'l Masters 5 में जज के तौर पर खूब पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ उन्हें 'ब्रह्मास्त्र' में देखने का इंतजार तो है ही. फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी. देखना मत भूलना. 

Advertisement
Advertisement