scorecardresearch
 

Mouni Roy-Suraj Nambiar Sangeet Ceremony: संगीत में मौनी-सूरज का लिपलॉक, एक्ट्रेस ने जबरदस्त डांस कर लूटी महफिल

सेरेमनी के वीड‍ियोज में मौनी अपने दोस्त राहुल और पति सूरज के साथ जमकर डांस करती नजर आईं. उन्होंने घर मोरे परदेस‍िया, देसी गर्ल जैसे गानों में शानदार परफॉर्मेंस देकर महफ‍िल ही लूट ली. मौनी और सूजर ने अपने डांस से स्टेज पर आग लगा दी. उन्हें देख अंदाजा लगा सकते हैं, कपल ने अपने संगीत के लिए काफी अच्छी प्रैक्ट‍िस कर रखी थी.

Advertisement
X
मौनी रॉय-सूरज नांब‍ियार
मौनी रॉय-सूरज नांब‍ियार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मौनी-सूरज की संगीत सेरेमनी
  • बॉलीवुड गानों में मौनी ने लूटी महफ‍िल
  • पति सूरज संग जमकर किया डांस

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांब‍ियार संग सात फेरे ले लिए हैं. इस न्यूलीवेड कपल की लैव‍िश वेड‍िंग के बाद अब उनके संगीत सेरेमनी के वीड‍ियोज सामने आए हैं. कपल ने अपने पर‍िवार और दोस्तों के लिए लाजवाब संगीत सेरेमनी को होस्ट किया. गोल्डन लहंगे में मौनी का लुक भी बेहतरीन था. संगीत सेरेमनी के कई वीड‍ियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें संगीत समारोह के खूबसूरत पलों की झलक देखी जा सकती है. 

Advertisement

मौनी-सूरज के डांस ने स्टेज पर लगा दी आग 

सेरेमनी के वीड‍ियोज में मौनी अपने दोस्त राहुल और पति सूरज के साथ जमकर डांस करती नजर आईं. उन्होंने घर मोरे परदेस‍िया, देसी गर्ल जैसे गानों में शानदार परफॉर्मेंस देकर महफ‍िल ही लूट ली. मौनी और सूरज ने अपने डांस से स्टेज पर आग लगा दी. उन्हें देख अंदाजा लगा सकते हैं, कपल ने अपने संगीत के लिए काफी अच्छी प्रैक्ट‍िस कर रखी थी. एक वीड‍ियो में कपल केक कट करते दिखे, जिसके बाद उन्होंने लिपलॉक किया. उनकी ये किस‍िंग देख, शादी में शामिल हुए मौनी के दोस्त और एक्टर अर्जुन ब‍िजलानी ने मजेदार रिएक्शन दिया.  

मलयाली हो या बंगाली, दुल्हन के लिबास में Mouni Roy का जवाब नहीं, देखें पूरा वेडिंग एलबम

गोल्डन लहंगा-हाथों में शांखा पोला पहने नजर आईं मौनी 

इस सेरेमनी में मौनी ने ऑफ व्हाइट और गोल्डन कॉम्बीनेशन का हेवी एंब्रॉयडरी वर्क लहंगा पहनकर कहर ढा दिया. कुंदन की जूलरी, हाथों में मेहंदी और शांखा-पोला. दोस्तों के साथ संगीत सेरेमनी से वायरल तस्वीरों में मौनी का क्लोजअप लुक देखा जा सकता है जिसमें मौनी से नजरें नहीं हटेंगी. वहीं दूल्हे राजा सूरज नांब‍ियार भी ब्लैक आउटफ‍िट में अपनी पत्नी मौनी को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे. 

Advertisement

Mouni Roy Wedding: शादी के बाद दुल्हन मौनी रॉय संग रोमांटिक हुए सूरज नांबियार, देखें Inside Videos

मौनी रॉय और सूरज नांब‍ियार ने 27 जनवरी को गोवा में शादी रचाई है. उन्होंने बंगाली और साउथ इंड‍ियन रीति-रिवाज से दो बार शादी की. शादी में मौनी के व्हाइट एंड रेड लुक ने खूब तारीफें बटोरी है. वे लाल पाड़ वाली व्हाइट साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं. वहीं दूसरी तस्वीर में अपने लाल जोड़े में मौनी का ब्राइडल लुक देखते ही बन रहा था. 

तस्वीरें और वीड‍ियोज तो आती रहेंगी, अब कपल अपने हनीमून के लिए कहां और कब जाएगा, फैंस को इसका इंतजार है.  


 

Advertisement
Advertisement