scorecardresearch
 

Mouni Roy-Suraj Nambiar Wedding: मेहंदी सेरेमनी में येलो लहंगे में गॉर्जियस लगीं मौनी रॉय, जानें कीमत

Mouni Roy-Suraj Nambiar Wedding: आखिरकार वो दिन आ ही गया जब मौनी रॉय सूरज नांबियार की दुल्हनियां बन गईं. मौनी रॉय ने अपने हर वेडिंग फंक्शन के लिये एक स्टाइलिश और क्लासी आउटफिट चुना. मेहंदी में मौनी येलो कलर का लहंगा पहने दिखीं, जिसकी कीमत भी जान लेनी चाहिये.

Advertisement
X
मौनी रॉय, सूरज नांबियार
मौनी रॉय, सूरज नांबियार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सूरज नांबियार की दुल्हन बनीं मौनी
  • मेहंदी पर पहना इतना महंगा लहंगा

रील लाइफ से रियल लाइफ में टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय दुल्हन बन गईं. 27 जनवरी को मौनी रॉय ने बिजनेसमैन सूरज संग शादी की और जिंदगीभर के लिये उनका हाथ थाम लिया. एक तरफ मौनी रॉय के वेडिंग फंक्शन शुरू हुए और दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर तस्वीरों-वीडियो की बाढ़ सी आ गई. अगर मौनी रॉय वेडिंग पिक्चर्स देख कर दिल खुश हो गया है, तो चलिये अब जानते हैं कि अपने मेहंदी फंक्शन में एक्ट्रेस ने लहंगे पर कितने रुपये खर्च किये थे. 

Advertisement

मेहंदी सेरेमनी में अप्सरा लगीं मौनी रॉय 
अब तक हमने टीवी शोज, फिल्म और म्यूजिक वीडियो में मौनी को दुल्हन के अवतार में देखा था. पर रियल में वो अपनी वेडिंग पर अप्सर लगेंगी, इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. मेहंदी सेरेमनी से लेकर वेडिंग तक मौनी रॉय का हर आउटफिट बेहद स्टाइलिश और रॉयल लगा. मेहंदी फंक्शन के लिये मौनी ने येलो कलर का लहंगा चुना था.

Mouni Roy Wedding Photos: सूरज ने लगाया मौनी की मांग में सिंदूर, फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- मैंने तुम्हें पा लिया

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi)

लहंगे पर खूब सारे टेसल्स लगे हुए थे, जिससे वो बेहद स्टाइलिश लग रहा था. वहीं बैकलेस ब्लाउज पर शेल्स से जड़ी नैकलाइन बनी हुई थी. येलो लहंगे के साथ मौनी ने मेहंदी सेरेमनी के लिये क्लासी ज्लैवरी कैरी की हुई थी. माथे पर मांग टीका और कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने मौनी को देख कर उनसे नजारे हटाना मुश्किल हो रहा था. 

Advertisement
मौनी रॉय

Mouni Roy-Suraj Nambiar Wedding: Mandira Bedi ने पोस्ट की बेस्ट फ्रेंड की शादी की फोटोज, चेहरे की खुशी देखने लायक

लहंगे की कीमत क्या है?
मौनी रॉय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में एक हैं, जिनका फैशन अपना ऑन पॉइंट होता है. मेहंदी सेरेमनी में मौनी का लुक सबको खूब भाया. जिस येलो कलर के लहंगे में मौनी खिली-खिली दिख रही थीं, उसकी कीमत 59,500 रुपये है.

मौनी रॉय के येलो लहंगे की कीमत

अगर आप भी वेडिंग सीजन में शादी की प्लान कर रही हैं, तो ये लहंगा एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. हालांकि, मौनी सा दिखने के लिये जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ेगी. 

मौनी रॉय और सूरज नांबियार को उनके नये सफर के लिये ऑल द बेस्ट. 

Advertisement
Advertisement