scorecardresearch
 

गौतम गुलाटी को नोटिस, सेक्सुअल कंटेंट कम करें

'बिग बॉस 8' के विजेता गौतम गुलाटी से साथ एमटीवी चैनल ने एक शो शुरू किया है जिसका नाम है 'बिग एफ'. लेकिन अब शो मेकर्स का मानना है कि इस शो पर सेक्सुअल कंटेंट कुछ ज्यादा ही खुलकर दिखाया जा रहा है.

Advertisement
X
गौतम गुलाट‍ी
गौतम गुलाट‍ी

Advertisement

'बिग बॉस 8' के विजेता गौतम गुलाटी से साथ एमटीवी चैनल ने एक शो शुरू किया है जिसका नाम है 'बिग एफ'. लेकिन अब शो मेकर्स का मानना है कि इस शो पर सेक्सुअल कंटेंट कुछ ज्यादा ही खुलकर दिखाया जा रहा है. इसी के चलते एमटीवी ने गौतम गुलाटी को नोटिस भेजा है कि वो अपने शो पर सेक्सुअल कंटेंट को कम करें.

स्किन शो, सेन्सुअलिटी और ग्राफिक कंटेंट के चलते यह शो काफी सुर्खियों में है लेकिन इसी वजह से इसकी आलोचना करने वालों की भी कमी नहीं है. इस शो में आम लोग ऐसे हालातों में दिखाए जाते हैं जहां उनकी कल्पनाएं, फैंटेसी और वासनाएं सच हो जाती हैं.

शो पर आम लोग कुछ ऐसे लोगों के साथ खास पल बिताते हैं जिनके बारे में उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होता है, जिनमें ऊंचे दर्जे के बिजनेसमैन, स्पोर्ट्स हीरो, हॉट एक्ट्रेस आदि शामिल हैं. लेकिन ऐसी फैंटेसी चैनल के लिए मुश्किलें कड़ी कर रही हैं. इसी के चलते एमटीवी ने इस शो के मेकर्स 'बोधी ट्री प्रोडक्शंस' को सेन्सुअलिटी और सेक्सुअलिटी कम करने को कहा है.

Advertisement

प्रोडक्शन हाउस के प्रवक्ता के अनुसार, 'शो को लेकर कई गलत अवधारणाएं हैं. हम अपने शो में निचले दर्जे के लोगों की कहानियां लाते हैं. उन्हें वो एक खास पल देते हैं जहां उनकी ख्वाहिशें पूरी होती दिख रही हों. ऐसे में कई बार वो एक खास पल किसी की जिंदगी बदल देता है. हम मानते हैं कि कहानी के आधार पर कुछ एपिसोड में सेक्सुअल कंटेंट ज्यादा रहा है. कुछ कहानियां काफी बोल्ड होती हैं. कुछ लोगों की फैंटसीज काफी बोल्ड होती हैं. उसे दिखाने के लिए ऐसा करना पड़ता है.'

Advertisement
Advertisement