सोशल मीडिया पर अचानक से शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना के मौत की खबरें आने लगी. जिसे सुनकर फैंस की परेशानी बढ़ने लगी. लेकिन ये महज अफवाह है. इसका खंडन खुद मुकेश खन्ना ने कर दिया है.
मुकेश खन्ना: मैं बिलकुल ठीक हूं
आजतक से खास बातचीत में मुकेश खन्ना ने कहा कि फेसबुक पर मेरी मौत की खबर चल रही है. फैंस को कह दें कि मैं स्वस्थ हूं और पूरी तरह से सुरक्षित हूं. किसी भी अफवाह पर यकीन न करें. मुझे लगातार फोन कॉल्स आ रहे हैं. इधर मैं अपनी बहन के लिए आईसीयू बेड की तलाश कर रहा हूं. दिल्ली में मेरी बहन को आईसीयू बेड की दरकार है, उसी के इंतजाम में लगा हूं."
कोरोना काल में सावधानी पर मुकेश कहते हैं, मैं पूरी तरह से नियमों का पालन कर रहा हूं. एक साल से कहीं पार्टी फंक्शन में नहीं गया. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखता हूं. मैंने दोनों वैक्सीन भी ले ली हैं. चाहता हूं मेरे फैंस भी सारे नियम कायदों का पालन करें'
#mukeshkhanna ji is perfectly fine.
— Satish S (@secretsatish) May 11, 2021
Kindly do not spread any false news.
Legends are ALWAYS legends !!!#bustingrumors#Bollywood #rumors pic.twitter.com/biVEAr5qQP
डांस दीवाने 3 से गायब माधुरी, शो को जज करेंगे सोनू सूद-नोरा फतेही, देखें वीडियो
मुकेश खन्ना ने खुद एक वीडियो जारी करते हुए अपने फैंस को इस बात की तसल्ली भी दे दी है कि वो पूरी तरह से ठीक हैं. वीडियो में एक्टर बोलते हैं, "मैं यह बताने के लिए आपके समक्ष आया हूं कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं. मुझे अफवाह को खंडन करने को कहा गया है और मैं खंडन के साथ इसकी निंदा भी करता हूं. जिस तरह लोग जहर को फैला देते हैं, यही दिक्कत सोशल मीडिया की है. मैं आपलोगों को बता दूं कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं और आप लोगों की दुआएं हैं. मेरे साथ और जब दुआ हो, तो फिर किसी का कौन बिगाड़ सकता है. मुझे बहुत से कॉल्स आ रहे हैं. इसलिए मुझे लगा कि दर्शकों को बता देना चाहिए मैं ठीक हूं. धन्यवाद."
इनपुट: नेहा वर्मा