स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा ने आखिरकार एक्टर मुकेश खन्ना की आलोचना पर अपनी बात रखी है. महाभारत में यादगार भूमिका निभा चुके मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के शो को वल्गर बताया था और इस शो की कॉमेडी को भी घटिया स्तर का बताया था. मुकेश के कमेंट्स के बाद महाभारत शो में युधिष्ठिर की भूमिका निभा चुके गजेंद्र चौहान ने मुकेश की आलोचना की थी लेकिन कपिल ने उस समय भी कोई रिएक्शन नहीं दिया था.
बता दें कि कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर रामायण सीरियल का रीयूनियन हुआ था जिसके बाद सीरियल महाभारत का रीयूनियन भी रखा गया था लेकिन महाभारत सीरियल का अहम हिस्सा रहे मुकेश खन्ना कपिल के शो पर नहीं पहुंचे थे. कपिल ने मुकेश खन्ना के कमेंट्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'मेरी टीम और मैं कोरोना महामारी जैसे दौर में लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का काम कर रहे हैं.'
कपिल ने आगे कहा कि 'जब दुनिया एक बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही हो तो लोगों को हंसाना और भी जरुरी हो जाता है. ये हर इंसान पर निर्भर करता है कि आपको किस बात में खुशी ढूंढनी है और किस बात में कमी. मैंने खुशी को चुना है और मैं अपने काम में फोकस को प्राथमिकता दूंगा और भविष्य में भी ऐसा ही करता रहूंगा.'
सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह पर भी साधा था मुकेश ने निशाना
गौरतलब है कि मुकेश ने कपिल शर्मा शो के बारे में इंस्टाग्राम पर लिखा था कि 'इस शो में काफी फूहड़पन है, डबल मीनिंग शब्दों का इस्तेमाल होता है, मर्द महिलाओं के कपड़े पहनकर चीप हरकते करते हैं और लोग अपना पेट पकड़ कर हंसते हैं.' इसके अलावा उन्होंने अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू की भी आलोचना की थी. उन्होंने लिखा था कि 'मेकर्स इस शो में एक शख्स को बैठा देते हैं जिनका काम सिर्फ हंसना होता है. हंसी भी असली नहीं होती है लेकिन वो पैसा देती है. इससे पहले भाई सिद्धू भी इस काम के लिए बैठे हुए थे. अब बहन अर्चना ऐसा कर रही हैं और उनका काम क्या है? बस बैठ कर हंसना.'