scorecardresearch
 

खौफ के साए में हो रही इन 20 सीरियल्स की शूटिंग, मंडराती है मौत

शाहरुख खान जब अपनी फिल्म की प्रमोशन का सीन शूट करने ये रिश्ता क्या कहलाता के सेट पर आए तो उनके बॉडीगार्ड्स ने सेट के पास तेंदुआ देखा. वैसे मुंबई की फिल्म सिटी में 20 सीरियल्स की शूटिंग ऐसे ही खौफ के साए में होती है...

Advertisement
X
ये रिश्ता क्या कहलाता है/ स्वाभि‍मान
ये रिश्ता क्या कहलाता है/ स्वाभि‍मान

Advertisement

हाल ही में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म जब हैरी मेट सेजल की प्रमोशन के लिए ये रिश्ता क्या कहलाता के सेट पर गए थे. तभी शाहरुख के बॉडीगार्ड्स ने एक तेंदुए को आते हुए देखा जो एक जानवर को दबोच कर ले जा रहा था. 

इससे सेट पर सनसनी फैल गई. मुबंई मिरर की एक खबर के मुताबिक यह शूट दोपहर से शुरू होने वाला था लेकिन फिल्म स्टार्स के शेड्यूल के चलते यह रात 2 बजे के करीब खत्म हुआ.

मुंबई की गोरेगांव फिल्म सिटी संजय गांधी नेशनल पार्क के अंदर आता है. यहां तेंदुआ और सांप जैसे बहुत से जंगली जानवर पाए जाते हैं. इससे टीवी और फिल्म सेट के साथ एक्टर्स और यूनिट के सदस्य हमेशा डेंजर में रहते हैं.

पिछले दिनों सीरियल 'एक श्रृंगार स्वाभिमान' के सेट पर एक तेंदुए ने तीन साल के एक बच्चे पर अटैक कर दिया था. वह बच्चा शूटिंग देखने के लिए आया था. जब बच्चे को अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसकी मौत हो गई.

Advertisement

सीरियल के सेट के पास से 2 साल के बच्चे को उठा कर ले गया तेंदुआ

सेफ नहीं हैं सेट्स

इससे यह सवाल उठता है कि क्या फिल्म सिटी में सीरियल और फिल्मों के सेट सुरक्षित हैं? इसका जवाब आपको ना में ही मिलेगा. 'गुलाम', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'नामकरण', 'चक्रव्यूह', 'एक श्रृंगार स्वाभिमान', 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'उड़ान', 'भाग बकुल भाग' जैसे सीरियलों की शूटिंग अभी भी फिल्म सिटी में ही होती है.

आए दिन होता है जंगली जानवरों से सामना

फिल्म सिटी में कोबरा, तेंदुआ, अजगर दिखना आम है. मॉनसून में तो ये जानवर अपने निवास स्थल से निकल फिल्म सिटी की सड़कों पर खुलेआम घूमते हैं. कुछ समय पहले एक तेंदुआ शो 'अमृत मंथन' के सेट पर घुस गया था. उसकी वजह से काफी देर तक सीरियल की शूटिंग रुकी रही थी.

शूटिंग पर लौटे कपिल शर्मा, क्या शाहरुख खान को शो में ला पाएंगे

कुछ समय पहले सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर भी तेंदुआ घुस गया था. लेकिन उसे जल्दी ही वहां से भगा दिया गया. 'नामकरण' में नील का किरदार निभाने वाले एक्टर जेन इमाम ने सेट पर एक सांप देखा था.

फिलहाल 20 से ज्यादा टीवी सीरियलों की शूटिंग फिल्म सिटी में की जाती है. कई बार विजिटर्स प्रतिबंधित क्षेत्र में आ जाते हैं, जिससे उनकी जिंदगी खतरे में पड़ जाती है.

Advertisement

क्यों आ रही है समस्या

हालांकि इन तेंदुओं का असली निशाना बच्चे और जंगल में रहने वाले गांववाले होते हैं. कई बार नेशनल पार्क के तेंदुओं ने भी इन पर हमला किया है. पार्क के अधिकारी गांववालों की सुरक्षा के लिए तो जरूर कदम उठा रहे हैं लेकिव भारतीय एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री एक बहुत बड़े खतरे में जी रही है.

जंगल के अधिकारियों का मानना है कि फिल्म सिटी और आरे कॉलोनी जैसी जगहें जंगल के करीब स्थित हैं और इसी कारण जंगली जानवर यहां अक्सर आ जाते हैं. उन्होंने स्थानीय नागरिकों को सावधान रहने की हिदायत भी दी है. ज्यादातर ये तेंदुए खाने की तलाश में यहां आते हैं और इसी क्रम में वो स्थानीय निवासियों पर हमला कर देते हैं.

BIGG BOSS 11 होगा फैमिली क्लास, लाया जा रहा है ये ट्विस्ट

क्या निकलेगा कोई हल

फिल्म सिटी के अधिकारियों ने यह देखा है कि आर्टिस्ट और वर्कर्स खाने-पीने की चीजें इधर-उधर फेंकते रहते हैं. यह कुत्तों और सूअरों को आकर्षित करता है. तेंदुए भी इसलिए वहां आते हैं और लोगों पर अटैक कर देते हैं.

यही कारण है कि अधिकारी शो के प्रोड्यूसर्स को जगह को साफ रखने की नसीहत देते हैं. बहुत बार तेजी से आती हुई गाड़ियों के कारण तेंदुओं की भी मौत हो जाती है. इस समस्या का हल निकालना भी बहुत जरूरी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement