बिग बॉस 17 में जब मुनव्वर फारुकी ने एंटर किया था, सभी को लगा उनका शानदार गेम देखने को मिलेगा. लेकिन ऐसा डेढ़ महीने में होता हुआ नहीं दिखा. ऐसा लगा रहा है जैसे मुनव्वर का गेम सिर्फ और सिर्फ मन्नारा चोपड़ा के इर्द गिर्द ही घूम रहा है. आलम ये है कि मन्नारा का आंख मूंदकर सपोर्ट करने की वजह से मुनव्वर का गेम कमजोर पड़ रहा है. वो मन्नारा की खातिर हर किसी से पंगा ले रहे हैं. अब अंकिता लोखंडे संग उनकी दोस्ती में भी दरार पड़ती दिख रही है.
मुनव्वर और अंकिता में आईं दूरियां
अपकमिंग एपिसोड में मुनव्वर और अंकिता के बीच तनाव देखने को मिलेगा. प्रोमो सामने आया है जिसमें अंकिता कहती हैं वो गेम की ऐसी स्टेज पर हैं जहां मुनव्वर से उम्मीद रखती हैं. मन्नारा है, अंकिता है, ये मुनव्वर की दोस्ती के लिए झगड़ रही हैं. मुझे ये नहीं चाहिए. अब मुनव्वर और अंकिता की दोस्ती का ट्रैक खत्म होता है या यूं ही आगे बढ़ता है. जल्द मालूम पड़ेगा. अंकिता ही नहीं आने वाले एपिसोड में मुनव्वर की अभिषेक से भी लड़ाई होगी. वजह यहां भी मन्नारा होंगी. अभिषेक को बार-बार गाली देने पर भी मुनव्वर ने एक्ट्रेस को सपोर्ट किया. इससे अभिषेक बौखलाए गए.
मुनव्वर का गेम हुआ खराब
फिर भी क्यों बिग बॉस बार बार मुनव्वर-मन्नारा को साथ में खेलने का हिंट देते हैं, ये समझ से परे है. क्योंकि मन्नारा की वजह से मुनव्वर की गेम वीक होती जा रही है.
गेम में कमबैक करेंगे मुनव्वर?
बिग बॉस में मुनव्वर अगर यूं ही मन्नारा को अपनी छत्रछाया में लेकर खेलते रहे तो ट्रॉफी जीतने का उनका सपना बैकफुट पकड़ सकता है. घर में पूरा टाइम मन्नारा को बेबी सिट करना उन्हें छोड़ना पड़ेगा. मुनव्वर के फैंस भी उनका ये गेम प्लान देखकर अपसेट हैं. उम्मीद है फैंस को जल्द लॉकअप शो जैसा दमदार मुनव्वर बीबी हाउस में देखने को मिले. आपको क्या लगता है मुनव्वर को मन्नारा से दूरी बना लेनी चाहिए?