scorecardresearch
 

Munawar Faruqui को गर्लफ्रेंड Nazila Sitashi ने लगाया गले, करने लगे ब्लश, बॉन्ड देख फैंस बोले- क्यूट

शो में मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा की दोस्ती हर किसी ने देखी है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या मुनव्वर की गर्लफ्रेंड के बारे में जानकर अंजलि को बुरा लगा. हाल ही अंजलि ने उनके और मुनव्वर के रिश्ते पर बात की.

Advertisement
X
मुनव्वर फारूकी, नाजिला सिताशी
मुनव्वर फारूकी, नाजिला सिताशी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैमरे पर शरमाते दिखे मुनव्वर
  • लॉक अप में अंजलि अरोड़ा संग थी खास बॉन्डिंग

कस्टैंड-अप कॉमेडी से लोगों के चेहरे पर हंसी लाने वाले मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) इन दिनों हेडलाइंस में छाये हुए हैं. लॉक अप की ट्रॉफी हाथ में उठाने के बाद शायद ही कोई दिन गया होगा, जब मुनव्वर को लेकर को कोई नई अपडेट सामने ना आई हो. शो खत्म होने के बाद अब मुनव्वर के रिलेशनशिप पर भी खूब बातें हो रही हैं. चलो इसी बात पर आपको मुनव्वर और उनकी गर्लफ्रेंड नाजिल सिताशी (Nazila Sitashi) का न्यू वीडियो दिखा देते हैं. 

Advertisement

नाजिल-मुनव्वर का क्यूट वीडियो
कंगना रनौत के लॉक अप में रहते हुए मुनव्वर और अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) की नजदीकियों ने हर किसी का ध्यान खींचा. यहां तक अंजलि ने मुनव्वर को कैमरे पर आई लव तक कह डाला था. शो खत्म होने के बाद सबको लगा था कि मुनव्वर और अंजलि की प्रेम कहानी आगे बढ़ेगी. पर शॉक तब लगा जब लॉक अप विनर ने दुनिया को अपनी गर्लफ्रेंड नाजिल सिताशी से इंट्रोड्यूस कराया. 

आलम ये है कि अब मुनव्वर और नाजिल अकसर ही साथ स्पॉट किये जाने लगे हैं. वहीं एक बार फिर दोनों लव बर्ड्स को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया. वीडियो में नाजिल को मुनव्वर के गले लगते हुए देखा जा सकता है. वहीं मुनव्वर कैमरे के सामने बार-बार अपना शर्मीला अंदाज दिखाते नजर आये. वीडियो के बैकग्राउंड से पता चल रहा है कि दोनों मूवी डेट के लिये गये थे, जहां उनके क्यूट मूमेंट पैपराजी के कैमरे पर कैद हो गये. 

Advertisement

Bhool Bhulaiyaa 2 Review: कभी हंसाती-कभी डराती है कार्तिक की भूल भुलैया, तब्बू ने किया कमाल

टूट गया अंजलि का दिल!
शो में मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा की दोस्ती हर किसी ने देखी है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या मुनव्वर की गर्लफ्रेंड के बारे में जानकर अंजलि को बुरा लगा. हाल ही में आरजे सिद्धार्थ कनन से बात करते हुए अंजलि ने उनके और मुनव्वर के रिश्ते पर बात की. अंजलि कहती हैं कि नाजिल से उनकी पहली मुलाकात बिल्कुल अजीब नहीं थी. वो क्यूट हैं और इन तीनों के बीच कोई ट्राएंगल नहीं है. अंजलि और मुनव्वर अच्छे दोस्त हैं. इसके अलावा अंजलि, मुनव्वर और नाजिल के रिश्ते पर खुशी भी जताई है. 

Dhaakad Review: 'सो जा... सो जा... सो जा...' पूरी फिल्म के दौरान दिल से यही आवाज आती है

अगर अंजलि कह रही हैं कि सब बढ़िया है, तो आगे हम क्या कह सकते हैं. बाकी मुनव्वर और नाजिल की जोड़ी आपको कैसी लगती है कमेंट में बता सकते हैं.  

 

Advertisement
Advertisement