बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी एक बार फिर चर्चा में हैं. बीती रात एक अप्रिय घटना हुई, जिसके बाद कॉमेडियन ने अपना आपा खो दिया. कैमरे के सामने मुनव्वर गुस्सा होते दिखे. जानें आखिर इफ्तार पार्टी अटेंड करने पहुंचे मुनव्वर क्यों भड़के.
मुनव्वर को आया गुस्सा
बीती रात मुनव्वर मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर इफ्तार पार्टी के लिए पहुंचे थे. स्टैंडअप कॉमेडियन को देखते ही लोगों की भारी भीड़ ने उन्हें घेर लिया. यहां तक सब ठीक था. लेकिन फिर अचानक माहौल तब गरमा गया जब एक रेस्टोरेंट के मालिक ने मुनव्वर पर गुस्से में अंडे फेंके. खबरों के मुताबिक, उस रेस्टोरेंट के मालिक और 5 स्टाफ मेंबर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मुनव्वर पर किसने फेंके अंडे?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आरोपी (रेस्टोरेंट मालिक) ने मिनारा मस्जिद इलाके में स्थित अपने रेस्टोरेंट में इफ्तार के लिए मुनव्वर को इंवाइट किया था. लेकिन मुनव्वर उसके रेस्टोरेंट को छोड़कर दूसरी शॉप पर चले गए. ये देखकर वो गुस्सा हो गया और स्टैंडअप कॉमेडियन पर अंडे फेंकने शुरू किए. सोशल मीडिया पर मुनव्वर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कॉमेडियन को गुस्सा होते हुए देखा जा सकता है.
मुनव्वर की सिक्योरिटी ने उन्हें कंट्रोल किया हुआ है. इस पूरे वाकये के बाद मिनार मस्जिद इलाके में अफरातफरी मच गई. लोगों की भीड़ चिल्लाने लगी. जोर जोर से शोर मचने लगा. मुनव्वर को गुस्से में देख फैंस और जुटने शुरू हुए. इस पूरी घटना पर अभी तक मुनव्वर का ऑफिशियल रिएक्शन नहीं आया है.
मुनव्वर की पॉपुलैरिटी का जादू
इस घटना से पहले मुनव्वर ने लगातार मिल रहे इफ्तार पार्टी के इंविटेशन पर सीरियसली लिखकर रिएक्ट किया था. स्टार कॉमेडियन को बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी के अलावा अली गोनी के घर भी इफ्तारी पर देखा गया था. बिग बॉस जीतने के बाद से मुनव्वर की पॉपुलैरिटी पीक पर है. वो जहां भी जाते हैं भीड़ उनकी एक झलक पाने को इकट्ठा हो जाती है. लेकिन किसे पता था इस पॉपुलैरिटी की वजह से एक दिन दो रेस्टोरेंट्स के बीच जंग छिड़ जाएगी और मुनव्वर पर अंडे पड़ेंगे.
बिग बॉस 17 जीतने के बाद से मुनव्वर लगातार सुर्खियों में हैं. पिछले हफ्ते ही उन्हें हुक्का पार्लर में रेड के दौरान हिरासत में लिया गया था. पुलिस ने मुनव्वर समेत 14 लोगों को हिरासत में लिया था. हालांकि थोड़ी देर बाद कॉमेडियन को पुलिस ने छोड़ दिया था. मुनव्वर को लेकर लगातार चल रहे विवाद पर आपकी क्या राय है.