scorecardresearch
 

कॉमेडियन Munawar Faruqui फिर जाएंगे 'जेल', इस बार Kangana Ranaut पहुंचाएंगी हवालात

फेमस कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी कंगना रनौत के लॉक अप शो के दूसरे कंटेस्टेंट हैं. कंगना के लॉक अप में अब मुनव्वर फारूकी अत्याचारी खेल खेलते हुए नजर आएंगे. विवादों से घिरे मुनव्वर शो में क्या धमाल मचाएंगे ये देखने वाली बात होगी.

Advertisement
X
Munawar Faruqui
Munawar Faruqui
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंगना के लॉक अप को मिला दूसरा कैदी
  • कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी होंगे शो का हिस्सा

कंगना रनौत के मचअवेटेड शो लॉक अप को अपना दूसरा कैदी मिल गया है. कंगना के लॉकअप में फेमस कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अब अत्याचारी खेल खेलते हुए नजर आएंगे. कंगना के जेल में रहने के लिए मुनव्वर अपनी जिंदगी के कई राज से पर्दा उठाएंगे.

Advertisement

अत्याचारी खेल में कॉमेडी का तड़का लगाएंगे  मुनव्वर फारूकी

कंगना रनौत के लॉक अप में मुनव्वर फारूकी के अलावा 15 और सेलिब्रिटी गेम का हिस्सा बनेंगे. इस शो में सभी कंटेस्टेंट्स को एक जेल में हथकड़ियां लगाकर बंद किया जाएगा, जिसके बाद शुरू होगा अत्याचारी खेल. कंगना रनौत के कंट्रोवर्शियल अत्याचारी खेल में मुनव्वर फारूकी अपनी कॉमेडी का किस तरह तड़का लगाएंगे ये देखना काफी एक्साइटिंग होगा.

'लॉक अप' के लिए एक्साइटिंग हैं मुनव्वर

'लॉक अप' के बारे में बात करते हुए मुनव्वर ने कहा- लॉक अप अपनी तरह का एक अनोखा शो होने जा रहा है, क्योंकि मेरा मानना ​​है कि इसमें भारतीय ओटीटी इंडस्ट्री में कंटेंट देखने के अनुभव की गतिशीलता को बदलने की क्षमता है. हालांकि यह मेरे लिए एक कठिन और चुनौतीपूर्ण सफ़र होगा, लेकिन मुझे खुशी है कि यह शो मुझे रियल सेटअप में जो मैं हूं, वो होने का मौका भी देगा. मुझे इस तरह के अनोखे रियलिटी शो के लिए एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी के साथ जुड़कर खुशी हो रही है. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

 

'लड़कियों से की न्यूड वीडियो कॉल, कॉम्प्रोमाइज की मांग', Urfi Javed ने कास्टिंग डायरेक्टर पर लगाए सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप 

कौन हैं मुनव्वर फारूकी?

मुनव्वर फारूकी इंदौर के एक स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. वे गुजरात के जूनागढ़ से ताल्लुक रखते हैं. मुनव्वर फारूकी कई कंट्रोवर्सियों में फंस चुके हैं. बर्बरता की कथित धमकियों के कारण दो महीने में उनके 12 शो कैंसिल हो गए थे. विवादों से तंग आकर स्टैंड-अप कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कॉमेडी छोड़ने की भी बात कही थी. वह एक लेखक और रैपर भी हैं

अपने शो में हिंदू देवी-देवताओं और अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण गुजरात के कलाकार फारूकी को 2 जनवरी को इंदौर में अरेस्ट किया गया था. उनके खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में भी मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. मुनव्वर फारूकी का विवादों से गहरा नाता रहा है. ऐसे में कंगना रनौत के कंट्रोवर्शियल शो में मुनव्वर फारूकी का धमाल मचाएंगे इसे देखने के लिए हर कोई इंतजार कर रहा है. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MX Player (@mxplayer)

Twitter ने बना दी जोड़ी, DM से शुरू हुई Hrithik Roshan-Saba Azad की दोस्ती! चर्चा में रिलेशनशिप स्टेटस 
 

कंगना के शो में क्या होगा खास?
कंगना रनौत का लॉक अप शो अभी तक का सबसे स्पाइसी और बोल्ड रियलिटी शो होने वाला है. इस शो में कंगना सभी सेलेब्स से उनकी जिंदगी से जुड़े सवाल पूछेंगी, जिसका जवाब उन्हें दुनिया के सामने देना होगा. शो में कंगना कंटेस्टेंट्स को अपने इशारों पर नचाएंगीं. शो के प्रोमो में कंगना ने साफ कर दिया है कि वो अपने कैदियों की जिंदगी को और भी मुश्किल बनाने वाली हैं. 

Advertisement

इस दिन से खुलेगा कंगना का लॉक अप
कंगना रनौत का शो  'लॉक अप: बेडएस जेल अत्याचारी खेल'  27 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. ये शो ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयरपर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इस शो में 16 सेलिब्रिटी को जेल में बंद किया जाएगा और उनको हथकड़ियां भी लगाई जाएंगी. फैंस के बीच शो को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट है. अब देखने वाली बात होगी कि कंगना का शो कितना बोल्ड और स्पाइसी होने वाला है.  

 

 

Advertisement
Advertisement