टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने वीडियोज पोस्ट करती नजर आती हैं. हाल ही में मुनमुन दत्ता ने खुद का एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इंग्लिश सॉन्ग 'हे लेडीज, ड्रॉप इट डाउन' पर धमाकेदार डांस करती दिखाई दे रही हैं. फैन्स को भी मुनमुन का यह डांस बेहद पसंद आ रहा है.
वायरल हो रहा वीडियो
मुनमुन दत्ता ने जैसे ही वीडियो शेयर किया, फैन्स उसपर हार्ट और फायर इमोजी बनाने लगे. एक फैन ने लिखा कि मैम, आप टीवी की सबसे खूबसूरत लड़की हैं. एक और फैन ने लिखा, "हम आपके वीडियोज के पोस्ट करने का ही इंतजार करते रहते हैं. आप अच्छा डांस करती हैं." एक और फैन ने लिखा, "सितारे, चांद और सूरज सब बाद में आते हैं, क्योंकि आपकी मुस्कुराहट सबसे ज्यादा चमकती है."
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी का रोल प्ले करने वाली मुनमुन दत्ता ने अपने करियर में लोकप्रियता इसी शो से हासिल की है. वह बबीता जी के तौर पर काफी लोकप्रिय हैं और लोगों के दिल में रहती हैं. जेठालाल संग उनकी क्यूट बॉन्डिंग को देख फैन्स का भरपूर एंटरटेनमेंट होता है. वैसे भले ही उन्हें फैन्स का बहुत प्यार मिलता है मगर वह सोशल मीडिया पर ट्रोल के निशाने पर भी रह चुकी हैं.
'तारक मेहता' फैंस के लिए खुशखबरी, कंट्रोवर्सी के बाद वापसी करने जा रहीं बबीता जी!
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बात करें तो यह शो काफी समय से फैन्स का फेवरेट बना हुआ है. इस शो को ऑनएयर हुए 13 साल का वक्त हो चुका है. भले ही शो की कास्ट अब पहले जैसी नहीं रह गई और इस वजह से शो की टीआरपी पर भी असर पड़ा है, मगर शो अब भी फैन्स का फेवरेट है और लोग इसे एक अच्छा टाइमपास मानते हैं.