scorecardresearch
 

पहले दिन से पीटने की धमकी दे रहे, बिग बॉस में आए किसलिए हैं श्रीसंत?

श्रीसंत के बिग बॉस में आने पर उठने लगे हैं सवाल. शो के सबसे बड़े सेलिब्रिटी लेकिन सबसे ज्यादा कमजोर कंटेस्टेंट भी साबित हो रहे हैं श्रीसंत.

Advertisement
X
श्रीसंत
श्रीसंत

Advertisement

क्रिकेट के मैदान में अपनी आक्रामक गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले श्रीसंत बिग बॉस में फ्लॉप नजर आ रहे हैं. दर्शकों को लगा था कि शो में श्रीसंत सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग साबित होंगे. टास्क में उनका कोई सानी नहीं होगा. लेकिन बिग बॉस में क्रिकेटर की एक अलग ही छवि उभरकर सामने आई है. घरवालों के अलावा दर्शकों के दिमाग में भी एक सवाल उठ रहा होगा कि श्रीसंत आखिर शो में क्यों और किसलिए आए हैं?

घर में श्रीसंत का कोई पार्टिसिपेशन नजर नहीं आता. कभी वे बीमार होने की वजह से टास्क नहीं करते तो कभी खुद ही टास्क छोड़ देते हैं. शुरुआत से ही हर दूसरी बात पर कंटेस्टेंट को मारने-पीटने की धमकी देते हैं. बात-बात कर एग्रेसिव हो जाते हैं, रोने लगते हैं, घर से जाने की बात करते हैं. श्रीसंत को देखकर लगता है कि वो घर में हॉलिडे पर आए हैं. बिग बॉस ट्रॉफी के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे श्रीसंत घर के सबसे कमजोर कंटेस्टेंट बन गए हैं. एक नजर डालते हैं क्रिकेटर की उन हरकतों पर जो उनके शो में होने पर सवाल उठाती हैं...

Advertisement

#1. टास्क ना करना

बिग बॉस हाउस में टिकने के लिए टास्क में बराबर पार्टिसिपेट करना जरूरी है. विजेता बनने की सबसे पहली सीढ़ी शिद्दत से टास्क करना ही है. लेकिन श्रीसंत टास्क करने से पहले ही छोड़ देते हैं. आए दिन वे बीमार रहते हैं. पिछले 2 हफ्तों से उन्होंने कोई भी टास्क नहीं किया है. समुद्री लुटेरा टास्क के दौरान वे बीमार थे. बुधवार को हुए कैप्टेनसी टास्क को उन्होंने पैर में दर्द होने के चलते नहीं किया. नॉमिनेशन टास्क उन्होंने किया, लेकिन जीतने की स्प्रिट के बगैर. ऐसे में वे सिंगल्स के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं.

#2. हर बात पर पीटने की धमकी देना

श्रीसंत जब से शो में आए हैं कई लोगों को मारने-पीटने की धमकी दे चुके हैं. वे बहुत जल्दी बातों को दिल पर ले लेते हैं. गौर करेंगे तो बिग बॉस के घर में तमाम लोगों का आधा समय तो श्रीसंत के गुस्से को शांत कराने में ही बीत जाता है. दीपिका कक्कड़ इब्राहिम को तो जैसे घर में श्रीसंत का "टेंपरामेंट कंट्रोल" करने के लिए ही लाया गया हो. श्रीसंत बहुत जल्दी एग्रेसिव हो जाते हैं और मारने के लिए दौड़ते हैं. इतनी देर में घरवाले उन्हें रोकने आते हैं. बिग बॉस हाउस में 3 हफ्तों से यही देखने को मिल रहा है.

Advertisement

#3. घर छोड़ने की कोशिश करना

श्रीसंत एक नहीं बल्कि दो बार घर छोड़ने की कोशिश कर चुके हैं. पिछले वीकेंड के वार में तो सलमान ने हंसते हुए कहा था कि ''बार-बार गेट पर जाने से कुछ नहीं होगा. दरवाजा तभी खुलेगा जब बिग बॉस चाहेंगे.''

#4. गेस्ट सेलेब्रिटी की बेइज्जती करना

श्रीसंत को घर में आए सेलेब्रिटी विकास गुप्ता और करण पटेल के बारे में भला-बुरा कहते सुना गया है. एक टास्क के दौरान विकास ने उन्हें आईना दिखाया था. वहीं करण पटेल एक टास्क के मॉडरेटर बनकर आए थे. दोनों सेलेब्स पर श्रीसंत ने भड़ास निकाली. हैरानी वाली बात ये रही कि इस हरकत पर सलमान खान ने भी श्रीसंत को कुछ नहीं कहा.

#5. मोरल पुलिसिंग करते हैं श्रीसंत

श्रीसंत बिग बॉस हाउस में फिट नहीं बैठ रहे हैं. वे कई बार शो में मोरल पुलिसिंग करते देखे गए. श्रीसंत खुद के एथिक्स और मोरल की बातें करते हैं. जबकि बिग बॉस में ये सभी चीजें दूर दूर तक कहीं नहीं ठहरती. गेम जीतने के लिए इस्तेमाल होने वाली ट्रिक्स और चालाकी को लेकर वे आदर्शवादी रवैया अपनाते हैं.

#6. क्या श्रीसंत को फेवर करते हैं सलमान

Advertisement

श्रीसंत से घर के अंदर लोग पंगा लेने से डरते हैं. कई बार वीकेंड के वार एपिसोड में देखा गया कि सलमान खान भी श्रीसंत पर गुस्सा ना दिखाते हुए प्यार से समझाते हैं. वे उनकी गलतियों पर बात करने से बचते हैं. श्रीसंत की बात आते ही मामले को आराम से हैंडल करते हैं. ऐसा क्यों हो रहा है, ये दर्शकों को अब तक समझ नहीं आ रहा है.

#7. इमेज मेकओवर करना पड़ा भारी

स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के बाद से विवादों में रहे श्रीसंत के शो में आने की सबसे बड़ी वजह उनका इमेज मेकओवर करना समझा गया. लेकिन घर में उनका बर्ताव देखकर नहीं लगता कि वे इस मकसद से आए थे. उल्टा उनकी छवि एक ऐसे शख्स की बन गई है जो बेहद गुस्सेबाज, बिगड़ैल और कमजोर है. 

Advertisement
Advertisement