scorecardresearch
 

Video: क्यों फूट-फूटकर रो रही हैं कॉमेडियन भारती सिंह, जानें वजह

कॉमेडियन भारती सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं. जानें सच्चाई..

Advertisement
X
भारती सिंह
भारती सिंह

Advertisement

अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाने वाली भारती सिंह का ये वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं. आखिर ऐसा क्या हुआ है जो खुशमिजाज भारती इतनी दुखी हैं. जानें सच्चाई..

इस वीडियो को भारती ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. भारती को रोते देख उनके फैंस को दुखी होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, वो सच में नहीं रो रही हैं, बस एक्टिंग कर रही हैं. वीडियो में वे अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखा रही हैं.

Yaar dekho main bahut acchi actress hoon 😂main sirf comedy nahi emotional acting bhi kar sakti hoon😭#timepass #trave#bharsh😘😘😘😘

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

'खतरों के खिलाड़ी' में खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे ये सेलेब्स, PHOTOS

वाकई मानना पड़ेगा भारती की कॉमिक टाइमिंग जितनी बेहतरीन है, उतनी एक्टिंग भी उतनी ही शानदार है. वीडियो शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन लिखा- यार देखो मैं बहुत अच्छी एक्ट्रेस हूं. मैं सिर्फ कॉमेडी नहीं इमोशनल एक्टिंग भी कर सकती हूं.  #timepass #trave#bharsh."

Advertisement

Dance served with a tadka of laughter only on #DanceDeewane at 9 pm on @colorstv #DanceDeewane #Dance #comedy #laughtertherapy #laugh #love#live

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

Shocking: भारती की मां के अबॉर्शन से लेकर अदा खान की सुसाइड प्लानिंग

वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके खतरों के खिलाड़ी-9 में पति संग हिस्सा लेने की खबरें हैं. हाल ही में भारती को पति के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कहा गया कि वो खतरों के खिलाड़ी में पार्टिसेपिट करने के लिए अर्जेंटीना जा रहे हैं. हर्ष लिंबाचिया से 3 दिसंबर 2017 में उनकी शादी हुई थी.

Advertisement
Advertisement