scorecardresearch
 

शूटिंग से ब्रेक लेकर यहां नया साल मनाएगीं 'नागिन'

खबरों की माने तो मौनी रॉय अपने ब्वॉयफ्रेंड मोहित रैना के साथ गोवा में नया साल मनाने वाली हैं. मौनी फिलहाल गोवा में हैं और उन्होंने वहां की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.

Advertisement
X
मोहित रैना और मौनी रॉय
मोहित रैना और मौनी रॉय

Advertisement

टीवी की 'नागिन' मौनी रॉय शूटिंग से फुरसत पाकर नए साल का जश्न मनाने निकल पड़ी हैं. ये बात अब किसी से छिपी नहीं रह गई है कि मौनी रॉय और मोहित रैना एक दूसरे के बेहद करीब हैं. खबरें हैं कि टीवी का ये कपल नए साल का जश्न गोवा में साथ मनाने वाला है. इसके साथ मौनी के कुछ करीबी दोस्त और परिवार भी इस जश्न में शामिल हैं.

'नागिन' फेम मौनी रॉय गोवा में कर रही हैं मौज मस्ती

मौनी ने अपने 2017 के सेलिब्रेशन से पहले की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. वैसे तो मौनी अपने और मोहित के बारे में कुछ भी बोलने से बचती हैं. लेकिन मौनी ने गोवा निकलने से पहले की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इसमें मोहित के साथ उनके कुछ दोस्त और परिवार के सदस्य भी दिख रहे हैं.

Advertisement

Happy holidays !🤗

A photo posted by mon (@imouniroy) on

Berry straw cranberries 🍒

A photo posted by mon (@imouniroy) on


 

'नागिन' का यह बिकिनी लुक आपने पहले नहीं देखा होगा

बता दें कि मोहित रैना और मौनी रॉय लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं करते. दोनों ही सीरियल 'देवों के देव महादेव' के दौरान एक- दूसरे के करीब आए थे.

Advertisement
Advertisement