scorecardresearch
 

स्विमिंग पूल में मस्ती कर रहीं नागिन-3 की एक्ट्रेस, वीडियो वायरल

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का स्विमिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना

Advertisement

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपकमिंग शो नागिन-3 की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. इन दिनों वे नागिन-3 के प्रमोशन में बिजी हैं. फैंस को शो का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच करिश्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसका ताल्लुक उनके शो से नहीं है.

दरअसल, करिश्मा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर स्विमिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे अंडर वाटर स्विम करती नजर आ रही हैं. बिजी शेड्यूल से समय निकालकर स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए करिश्मा का ये वीडियो फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है.

Water baby ME!🌸 Pic courtesy @ahluwaliadipti #swimming #sunkissed #love #cardio #ktians #karishmatanna

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

नागिन 3 का नया प्रोमो लॉन्च, एक और सस्पेंस सामने आया

Advertisement

हाल ही में नागिन 3 का दूसरा प्रोमो लॉन्च किया गया. इसमें नागिन का किरदार निभा रहीं अनीता हसनंदानी अपने प्रेमी की मौत का बदला लेती दिख रही हैं. नागिन 3 के बारे में बताया जा रहा है कि ये 2 जून से शुरू होगा. इसका टीजर भी लॉन्च हो गया है, जिसमें करिश्मा तन्ना और रजत टोकस की प्रेम कहानी नजर आ रही है.

कलर्स के इस सीरियल में नागिन का किरदार इस बार अनिता हसनंदानी निभाएंगी. नागिन सीरियल के पहले दो सीजन में मौनी रॉय और अदा खान मुख्य किरदार में थीं.

नागिन-3 का प्रोमो आउट, मनीषा कोइराला की इस फिल्म से हुई तुलना

नागिन 3 को जानी दुश्मन की कहानी से रिलेट किया गया है. बता दें, जानी दुश्मन में अरमान कोहली ने नागराज की भूमिका निभाई थी जो मनीषा कोइराला की मौत का बदला लेने के लिए सभी का दुश्मन बनता है.

Advertisement
Advertisement