scorecardresearch
 

Naagin 3: IPL बेस्ड शो 'धन धना धन' में इस लुक में पहुंची 'नागिनें'

IPL बेस्ड कॉमेडी शो पर पहुंची नागिन 3 की करिश्मा तन्ना और अनीता हंसनदानी.

Advertisement
X
 करिश्मा तन्ना और अनीता हंसनदानी
करिश्मा तन्ना और अनीता हंसनदानी

Advertisement

नागिन 3 के फैन्स इस शो के ऑन एयर होने के दिन गिनते नजर आ रहे हैं. 2 जून को ऑन एयर होने जा रहे नागिन सीरियल के सीजन 3 का क्रेज सोशल मीडिया पर देख जा सकता है. सीरियल की स्टार कास्ट भी पूरे जोरो-शोरों से प्रमोशन में जुटी हुई नजर आ रही है. इसी के चलते नागिन 3 की नागिनें IPL बेस्ड कॉमेडी शो 'धन धना धन' के सेट पर नजर आईं.

जब ये एक्टर 'नागिनों' को उठाकर इवेंट में करने लगा वर्कआउट

नागिन 3 में लीड किरदार अदा कर रहीं एक्ट्रेस करिश्ता तन्ना और अनीता हंसनंदानी सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो पर ग्लैमरस लुक में दिखंी. दोनो ही एक्ट्रेस ने कॉमेडी शो के सेट से कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

And the promotion continues..at @jiodhandhanadhan shoot .. Outfit by my dearest @anolishahdesigninc Jewellery by @aquamarine_jewellery Hair by @shefali_hairstylist.81 Styled by @sayali_vidya asst by @komalkawar make up by ME #shoot #jiodhanadhan #naagin3 #ktians #karishmatanna

Advertisement

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

नागिन 3 का नया प्रोमो लॉन्च, एक और सस्पेंस सामने आया

नागिन 3 के प्रमोशन के लिए करिश्मा तन्ना डिजाइनर अनोली शाह के आउटफिट में दिखीं. वहीं अनीता हंसनंदानी का इस मौके पर बेबी पिंक जंप सूट में वेस्टर्न लुक देखने को मिला.

Perfect shot at the perfect spot. On the sets of #dhandhanadhan #naagin3

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

शो पर सुनील ग्रोवर ने ना सिर्फ दर्शकों को बल्कि करिश्मा और अनीता को भी खूब हसाया. सुनील ग्रोवर ने अक्षय कुमार के रियलिटी शो खतरों के खि‍लाड़ी के थीम पर कॉमेडी पंच सामने रखे. इसी के चलते दोनों एक्ट्रेस से मजेदार सवाल भी किए गए.

Advertisement
Advertisement