scorecardresearch
 

नागिन 3 में नहीं दिखेंगी मौनी रॉय, एकता कपूर ने दिखाया बाहर का रास्ता

मौनी रॉय ने नागिन बन दो सीजन तक दर्शकों का एंटरटेनमेंट किया है. इस सीरियल के बाद उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई थी, लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है. नागिन के अगले सीजन में मौनी नजर नहीं आने वालीं.

Advertisement
X
मौनी रॉय
मौनी रॉय

Advertisement

मौनी रॉय ने नागिन बन दो सीजन तक दर्शकों का एंटरटेनमेंट किया है. इस सीरियल के बाद उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई थी, लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है. नागिन के अगले सीजन में मौनी नजर नहीं आने वालीं.

एकता कपूर ने ना सिर्फ मौनी रॉय बल्कि सीरियल में काली नागिन बनने वालीं अदा खान को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है. एकता ने यह बात खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताई.

A new nagin arrives! As we bid Adieu to @imouniroy and @adaakhann from NAAGIN🐉🐉🐉🐉we welcome the NEW! Will soon reveal my new ‘naagin’ or should I say ‘NAAGINS’ #waitfornaagin3

A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on

एकता अब नए नागिन की तलाश में हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है कि वो जल्द नए नागिनों का खुलासा करेंगी. आपको बता दें कि मौनी जल्द अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. शायद अब वो अपने फिल्मी करियर पर फोकस करना चाहती हैं. इसीलिए उन्होंने सीरियलों से ब्रेक लेने का मन बनाया है.

Advertisement

खबरों की माने तो मौनी ने अयान मुखर्जी के साथ अपनी दूसरी फिल्म 'ब्रहास्त्र' भी साइन कर ली है. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन हैं.

मौनी रॉय को है ब्लैक कलर से Obsession, ये तस्वीरें हैं सबूत

गौरतलब है कि 'नागिन' के दोनों सीजनों को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है और यह हमेशा से टीआरपी चार्ट टॉप करता रहा है.

Advertisement
Advertisement