नागिन 5 ने धमाकेदार शुरुआत की है. शो का प्रीमियर एपिसोड कलर्स चैनल का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है. हिना खान भी इससे काफी खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की. इसके अलावा हिना ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शो के डायरेक्टर सभी से हिना के लिए तालियां बजाने के लिए कह रहे हैं. वहीं हिना भी सभी का शुक्रिया अदा कर रही.
हिना ने शेयर किया वीडियो
वीडियो में हिना खान शो के डायरेक्टर के साथ दिख रही हैं. डायरेक्टर हिना के लिए तालियां बजा रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए हिना ने लिखा- ग्रेट लॉन्च के लिए जोरदार तालियां. थैंक्यू इतनी इज्जत अफजाई के लिए. ये वीडियो हिना के शूटिंग के आखिरी दिन का है. वीडियो में हिना नागिन के गेटअप में नजर आ रही हैं.
कैसा था शो में हिना का रोल?
शो की बात करें तो हिना के कैरेक्टर का नाम नागेश्नरी था. सीरियल में वो थोड़े समय के लिए थीं. शो में वो ऐसी नागिन बनी थी जिससे सबसे पहले इंसान बनने का वरदान मिला था. वो सर्वश्रेष्ठ आदिनागिन थी. अब उनका रोल खत्म हो चुका है. सीरियल में वो मोहित मल्होत्रा के अपोजिट रोल में थीं. वहीं धीरज धूपर विलेन के रोल में थे. अब शो की कहानी आगे बढ़ गई है.
सीरियल में हिना खान ने बदले अवतार में पुर्नजन्म लिया है. हिना के रोल को सुरभि चंदाना आगे बढ़ा रहीं. शो में मोहित सहगल और शरद मल्होत्रा भी अहम किरदार निभा रहे हैं.