नागिन 5 की एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने शुक्रवार को अपना जन्मदिन मनाया और इस जन्मदिन को खास बनाने में उनके दोस्तों और फैन्स संग को स्टार्स ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी. सुरभि ने नागिन 5 के सेट्स पर जन्मदिन मनाया तो उनके को स्टार्स मोहित सहगल और शरद मल्होत्रा ने उनके लिए स्पेशल मैसेज भी शेयर किए.
इंस्टाग्राम पर सुरभि संग बेहद प्यारी फोटो शेयर करते हुए मोहित सहगल ने लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरी एक्ट्रेस. तुम्हारी हंसी और पागलपन के नाम. तुम्हारा साल इन्हीं चीजों से भरा हुआ हो. वहीं शरद मल्होत्रा ने लिखा- हैप्पी वाला बर्थडे मेरी नागिन. शरद ने सुरभि के सेट पर सेलिब्रेट किए बर्थडे की फोटोज शेयर कीं.
ये है नागिन 5 की स्टारकास्ट
बता दें कि नागिन 5 में सुरभि चंदना, शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल के काम को खूब पसंद किया जा रहा है. शुरुआत में शरद और सुरभि की जोड़ी के खूब चर्चे हुए थे. लेकिन मोहित की एंट्री के बाद से उनकी और सुरभि की जोड़ी को भी फैन्स के खूब प्यार मिल रहा है.
नागिन 5 एकता कपूर की फेमस सुपर नेचुरल फ्रैंचाइजी नागिन का हिस्सा है. इस शो में पहले हिना खान और धीरज धूपर नजर आए थे. सुरभि का किरदार हिना के किरदार का पुर्नजन्म है. इस बार भी नागिन अपने प्यार को पाने और बदला लेने के लिए आई है. नागिन 5 को भी बाकी सीजन की तरह ढेर सारा प्यार दर्शकों से मिल रहा है. ये शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है.