Naagin 6, February 26 Written Update: नागिन 6 में शेष नागिन (महक चहल) देश की रक्षा के लिये असुरों का विनाश करने की शुरूआत कर चुकी है. पहले असुर का खात्मा करने के बाद शेष नागिन को शक है कि ऋषभ गुजराल (सिंबा नागपाल) ही दूसरा असुर है. ऋषभ के हथेली पर बना तिल देख कर शेष नागिन का शक हकीकत में बदल जाता है. चलिये जानते हैं कि शनिवार एपिसोड में नागिन 6 में क्या-क्या हुआ.
रितेश ने प्रथा के लिये लिया एक्शन
ऋषभ गुजराल का छोटा भाई रितेश गुजराल प्रथा (तेजस्वी प्रकाश) को पसंद करने लगा है. रितेश के सामने ही प्रथा का बॉयफ्रेंड उसके कैरेक्टर पर उंगली उठा देता है. ये सब देख कर रितेश को गुस्सा आता है और वो प्रथा के बॉयफ्रेंड को थप्पड़ मारकर बाहर कर देता है. वहीं रितेश की होने वाली वाइफ रिया को ये बर्दाशत नहीं होता कि उसका होने वाला पति प्रथा को लेकर इतना क्यों सोच रहा है.
प्रथा की वजह से रिया और रितेश के बीच गर्मा-गर्मी हो जाती है. नौबत यहां तक आ जाती है कि रितेश, रिया से शादी करने से इंकार कर देता है. यही नहीं, रितेश प्रथा के खातिर अपना घर तक छोड़ कर चल जाता है.
बेकसूर निकला ऋषभ
ऋषभ के हाथ में बना तिल देख शेष नागिन उसे असुर समझ लेती है. ऋषभ किसी तरह नागिन से बचकर अपने घर वापस आता है. जहां प्रथा और उसका छोटा भाई उसकी मरहम पट्टी करता है. इस दौरान शेष नागिन को पता चलता है कि ऋषभ असुर नहीं है. इसके बाद शेष नागिन महाकाल भगवान शिव से अपनी भूल के लिये क्षमा मांगती दिखती है.
Naagin 6 के फर्स्ट एपिसोड को मिली रिकॉर्ड ब्रेकिंग TRP, तारक मेहता को पछाड़ा
ऋषभ का पिता है दूसरा असुर
शेष नागिन जिस असुर को दर-दर ढूंढ रही है. उसे शायद पता नहीं है कि जिस गुजराल परिवार में सेक्योरिटी मैनेजर बनकर आई है. वहां का मालिक ही देश का असली दुश्मन है. हां, जी तो शनिवार एपिसोड में इस बात का खुलासा हो गया कि ऋषभ के पिता दूसरा असुर है, जो दुश्मनों के साथ मिलकर देश को बर्बाद करने की साजिश रच रहा है.
Kangana Ranaut के 'कैदी' बनेंगे Kaaranvir Bohra, TV के हैंडसम हंक को लाइमलाइट चुराने की मिलेगी सजा?
प्रथा बनेगी गुजराल परिवार की बहू!
रिया से कलेश के दौरान रितेश ने ये साफ कर दिया कि वो इतनी लालची और बद्तमीज लड़की से शादी नहीं करेगा. उसका दिल प्रथा के लिये धड़कता है और वो उससे शादी करना चहता है. वहीं सीमा गुजराल भी ना चाहते हुए रितेश और प्रथा की शादी के लिये राजी है. बस देरी है तो प्रथा के हां करने की.
अब देखना होगा कि क्या प्रथा रितेश से शादी करने के लिये राजी होती है या फिर शो में आयेगा कोई बड़ा ट्विस्ट.