scorecardresearch
 

कोरोना बेस्ड स्टोरी लाइन, 55 एक्ट्रेस का ऑडिशन, जानें कितना अलग होगा एकता कपूर का शो Naagin 6?

टीवी पर नागिन सीरीज के 5 हिट सीजन देने के बाद एकता कपूर अब नागिन 6 लेकर आ रही हैं. शो का प्रोमो वीडियो भी शेयर कर दिया गया है. लेकिन इस बार एकता कपूर ने नागिन 6 सीरियल को अलग बनाने के लिए कोरोना महामारी का सहारा ले लिया है, जिसे दर्शकों ने ऑन एयर होने से पहले ही रिजेक्ट कर दिया है. अब सीरियल आने के बाद इसे दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Advertisement
X
नागिन 6 पोस्टर
नागिन 6 पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीवी पर आने वाली है नागिन
  • नागिन 6 के लिए 55 एक्ट्रेसेस के हुए ऑडिशन
  • शो का प्रोमो हुआ रिलीज

नानिग आ रही है देश को कोरोना के कहर से बचाने के लिए.आप सोच रहे होंगे कि नागिन आखिर कोरोना से कैसे बचा सकती है? हैरान मत होइए, क्योंकि अगर नागिन एकता कपूर के शो की हो तो वो कोरोना जैसे कई संकट से देश को बचा सकती है. यह सुनकर यकीनन आपको हंसी आ रही होगी या फिर हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह बात अब एकता कपूर को कौन समझाए कि सीरियल्स की स्टोरी को रियलिटी से इतना भी ना भटकाएं कि लोगों का शो से विश्वास ही उठ जाए. 

Advertisement

कितना अलग होगा नागिन 6?

टीवी पर नागिन सीरीज के 5 हिट सीजन देने के बाद एकता कपूर अब नागिन 6 लेकर आ रही हैं. शो का प्रोमो वीडियो भी शेयर कर दिया गया है. लेकिन इस बार एकता कपूर ने नागिन 6 सीरियल को अलग बनाने के लिए कोरोना महामारी का सहारा ले लिया है, जिसे दर्शकों ने ऑन एयर होने से पहले ही रिजेक्ट कर दिया है. अब सीरियल आने के बाद इसे दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन आज हम आपको नागिन 6 से जुड़ी कुछ खास अहम बातें बता रहे हैं, जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि एकता कपूर अपने शो को पहले के सीजन्स से अलग बनाने के लिए क्या खास तैयारियां कर रही हैं. 

- कोरोना पर बेस्ड होगी नागिन की स्टोरीलाइन
शो के प्रोमो में 2020 में दुनिया पर हुए वायरस अटैक का जिक्र किया गया है. पूरी दुनिया इस बात से वाकिफ है कि 2020 से अब तक दुनियाभर के लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं. ऐसे में यह तो साफ हो गया है कि नागिन 6 की स्टोरी लाइन कोरोना महामारी पर बेस्ड होगी. शो की स्टोरीलाइन अपने आप में ही अनोखी है. लेकिन नागिन सीरीज के लिए महामारी की थीम कितना काम आएगी, इसपर अभी कुछ भी कहना थोड़ा मुश्किल है. इस आइडिया के लिए कई यूजर्स राइटर के दिमाग की दाद दे रहे हैं, तो कई इसका मजाक भी उड़ा रहे हैं. 

Advertisement

- पहले से भी ज्यादा शक्तिशाली होगी नागिन
यह भी कहा जा रहा है कि इस सीजन में मुख्य नागिन के पास कुछ ऐसी असाधारण महाशक्तियां होंगी, जो दर्शकों ने अब तक किसी सीजन में नहीं देखी होंगी. अब कोरोना महामारी से देश की सुरक्षा करनी है तो शक्तियों का लेवल हाई होना भी बनता है. 


Naagin 6 के लिए Ekta Kapoor ने रखवाई पूजा, ट्रोलिंग के बीच हिट होगा शो? 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Dance Meri Rani: हिजाब पहनकर महिला ने नोरा के गाने पर किया डांस, इम्प्रेस हुईं दिलबर गर्ल 

- नागिन के लिए 55 एक्ट्रेसेस का हुआ ऑडिशन
एकता कपूर के शो की नागिन बनने का सपना कई एक्ट्रेसेस का होता है, क्योंकि इस शो ने कई स्टार्स को अलग लेवल पर पहचान दिलाई है. नागिन 6 के लिए भी एकता कपूर एक खास चेहरे को कास्ट करना चाहती थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस के लिए करीब 55 एक्ट्रेस का ऑडिशन लिया गया है. इनमें टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन के नाम भी शामिल हैं. हालांकि, अभी तक शो की लीड हीरोइन के नाम पर सस्पेंस बरकरार है.

- एक्टर के नाम पर भी सस्पेंस
शो की नागिन के रोल के लिए तो कई एक्ट्रेसेस के नाम चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन शो के हीरो को लेकर भी मेकर्स की तैयारी कम नहीं है. नागिन 6 के लिए कई मेल एक्टर्स के नामों पर भी चर्चा हो रही हैं. शो के लीड एक्टर के लिए अर्जुन बिजलानी, शाहीर शेख, और पर्ल वी पुरी का नाम चर्चा में बना हुआ है. अब नागिन में कौन हीरो बनकर फैंस के दिलों पर राज करेगा ये भी जल्द ही पता चल जाएगा. 

Advertisement

 खैर शो का प्रोमो देखकर तो हम यही कहेंगे कि एकता कपूर ने शो में स्पाइसी बनाने के लिए कुछ ज्यादा ही मसाला एड कर दिया है. अब नागिन का जहर कोरोना के जहर को कैसे काटेगा यह देखने लिए हम भी इंतजार कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement