scorecardresearch
 

Bigg Boss फेम Ieshaan Sehgaal की चमकेगी किस्मत, Naagin 6 में बनेंगे लीड एक्टर?

ईशान को अगर एकता कपूर से इस शो में लीड एक्टर के तौर पर रोल मिलता है तो ये उनके लिए एक बड़ा ब्रेक होगा. सभी जानते हैं कि नागिन सीरीज ने कई स्टार्स के करियर को नई उड़ान दी है. ऐसे में ईशान के करियर के लिए ये शो काफी अहम होगा. 

Advertisement
X
ईशान सहगल, एकता कपूर
ईशान सहगल, एकता कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईशान सहगल को नागिन 6 के लिए अप्रोच किया गया है
  • नागिन 6 के लिए कई एक्टर्स के नामों पर चर्चा

नागिन 6 का प्रोमो रिलीज होने के बाद से ही शो की हर तरफ चर्चा हो रही है. शो ऑनएयर होने से पहले ही टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. शो की कोरोना थीम से लेकर कास्ट तक, हर चीज को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. लेकिन नागिन 6 के लिए किसी भी एक्ट्रेस या एक्टर के नाम को ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है. 

Advertisement

ईशान सहगल की होगी नागिन फ्रेंचाइजी में एंट्री?
एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो में लीड एक्टर के तौर पर कई एक्टर्स के नाम सामने आ रहे हैं. बॉलीवुड लाइफ में सूत्रों के हवाले से छपी लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 15 के एक्स कंटेस्टेंट ईशान सहगल को नागिन 6 के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि, यह साफ नहीं हुआ है कि उन्हें शो में लीड हीरो के लिए अप्रोच किया गया है या फिर सेकंड हीरो के लिए. खबरें हैं कि इस बार शो में 2 लीड एक्टर दिखाई दे सकते हैं. वहीं, एक विलेन का भी कैरेक्टर देखने को मिलेगा.

ईशान को अगर एकता कपूर से इस शो में लीड एक्टर के तौर पर रोल मिलता है तो ये उनके लिए एक बड़ा ब्रेक होगा. सभी जानते हैं कि नागिन सीरीज ने कई स्टार्स के करियर को नई उड़ान दी है. ऐसे में ईशान के करियर के लिए ये शो काफी अहम होगा. 

Advertisement

ब्लू साड़ी में Urfi Javed का स्टनिंग फोटोशूट, किलर एक्सप्रेशंस पर फैंस फिदा, बोले- Ufff...

स्ट्रैपलेस मोनोकनी में TV एक्ट्रेस Shraddha Arya ने शेयर की रोमांटिक फोटोज, पति संग लिए स्कूबा डाइविंग के मजे 

इन एक्टर्स के नामों पर भी है चर्चा
ईशान सहगल से पहले टीवी के मोस्ट फेमस एक्टर अर्जुन बिजलानी, पार्थ समथान, शाहीर शेख समेत कई एक्टर्स के नाम लीड एक्टर के तौर पर नाम सामने आ चुके हैं. हालांकि, अभी तक कास्ट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. 

कोरोना पर बेस्ड होगी नागिन 6 की स्टोरी लाइन
नागिन 6 की स्टोरी लाइन पिछले सभी सीजन से काफी अलग रखी गई है. इस बार शो की कहानी कोरोना पर बेस्ड होगी और नागिन देश को कोराना महामारी के खतरे से बचाएगी. प्रोमो रिलीज होने के बाद से ही शो की थीम का काफी मजाक बनाया जा रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि टेलीकास्ट होने के बाद शो को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. 

 

Advertisement
Advertisement