लो जी... नागिन आ गई देश को कोरोना से बचाने के लिए है. अरे हंसिए मत. थोड़ा फनी जरूर है ये सुनने में. लेकिन आप तो जानते ही हैं एकता कपूर के शोज में कुछ भी हो सकता है. एकता के इस सुपरनैचुरल ड्रामा को कोरोना काल में नया ट्विस्ट दिया गया है. जहां नागिन ने देश को कोरोना से बचाने का बेड़ा उठाया है.
आ गई नागिन, अब भगेगा कोरोना
कलर्स पर नागिन 6 का प्रोमो रिलीज किया गया है. इसमें नागिन कौन है, चेहरे का खुलासा नहीं किया है. लेकिन हां, नागिन की थोड़ी बहुत झलकियां जरूर देखने को मिलती है. साल 2020 में हुआ एक अटैक जिसने पूरी दुनिया को बदल दिया है. उस महामारी से देश को बचाने के लिए अब कोई और रास्ता नहीं बचा है. सभी को नागिन का इंतजार है कि वो आकर सबको बचाएगी. क्योंकि जहर ही जहर को काट सकता है. इस बार नागिन खुद के लिए नहीं बल्कि देश की रक्षा के लिए आई है. बदलती दुनिया के साथ आपकी चहेती नागिन भी बदल चुकी है.
प्रिंटेड बिकिनी पहनकर पूल में उतरीं Janhvi Kapoor, पानी में दिए किलर पोज, फैंस बोले- Fabulous
ट्रोल हो रहा शो का कॉन्सेप्ट
अब ये तो शो देखने के बाद ही मालूम पड़ेगा कैसे देश की रक्षा करने के लिए जहर बनकर जहर को खत्म करेगी नागिन? वैसे जिस कोरोना का तोड़ दुनिया भर के डॉक्टर्स, साइंटिस्ट नहीं निकाल पाए, उस वायरस का खात्मा नागिन कैसे करेगी, ये देखना दिलचस्प होगा.
जब Sridevi की पीठ पर सिंदूर से सजा पति का नाम, बोनी कपूर को याद आए गुजरे पल
देखा जाए तो एकता कपूर के इस अद्भुत आइडिया को लोग ट्रोल भी कर रहे हैं. लोगों ने राइटर के दिमाग को शत शत प्रणाम किया है. लोग इसे सेंसलेस कह रहे. यूजर्स ने ये तक कह दिया कि शो का ये सीजन भी नहीं चलेगा. खैर, लोगों को अब सीजन के शुरू होने का इंतजार, साथ ही लीड नागिन के खुलासे का इंतजार है.