scorecardresearch
 

Naagin 6, March 6 Written Update: महाशिवरात्रि पर हुआ बड़ा अपशगुन, प्रथा बनीं ऋषभ की दुल्हनियां

टीवी सीरियल नागिन 6 में ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहा है. प्रथा और ऋषभ की शादी हो गई है. मगर शादी की खुशियों के बीच गुजराल परिवार में मातम का माहौल था. महाशिवरात्रि पर भारी अपशगुन हो गया है. अब देखने वाली बात होगी कि शो में आगे क्या होता है.

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाशिवरात्रि में हुआ जबरदस्त ट्विस्ट
  • ऋषभ और प्रथा की हो गई शादी

Naagin 6, March 6 Written Update: नागिन का रविवार एपिसोड कई मामलों में काफी दिलचस्प रहा. शो में एक नहीं, बल्कि कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिले. महाशिवरात्रि पर एक बड़ा अपशगुन हुआ. शादी की खुशियों के बीच गुजराल परिवार में मातम का माहौल था. चलिये जानते हैं कि इस वीकेंड एपिसोड में शो में क्या-क्या हुआ है.

Advertisement

ऋषभ-प्रथा की शादी

प्रथा की शादी गुजराल परिवार के छोटे बेटे रितेश से होनी थी. पर ऐसा होना ना सका. ऋषभ बड़ी चलाकी से मंडप में रितेश की जगह ले लेता है और प्रथा के साथ सात फेरे लेने में कामयाब रहता है. वहीं शादी होने के बाद जब घरवालों को ऋषभ और प्रथा की सच्चाई पता चलती है, तो हर ओर रोना-धोना मच जाता है. बेबे कहती हैं महाशिवरात्रि पर अपशगुन हुआ है.

 

अगर आप सोच रहे हैं कि ऋषभ ने ये शादी प्रथा के प्यार में आकर की है, तो गलत हैं आप. क्योंकि ऋषभ ने ये फैसला सिर्फ देश को बचाने के खातिर किया है. ऋषभ को लगता है कि प्रथा देशद्रोही है. इसलिये उसकी सच्चाई पता लगाने के लिये उसने इतना बड़ा कदम उठाया. हालांकि, ये बात वो सबके सामने जाहिर नहीं होने देता.

Advertisement

Shilpa Shetty के शो में पहुंची Shehnaaz Gill, Sidharth Shukla की ख्वाहिश को लेकर खोला बड़ा राज

शेष नागिन को दिखे असुर

शेष नागिन (महक चहल) चारों असुरों को चॉपर में बैठ कर भागते देख लेती हैं. पर तमाम कोशिशों के बाद वो उनका चेहरा नहीं देख पाती. वहीं दूसरी ओर वो प्रथा और ऋषभ की शादी देख कर हैरान है. प्रथा भी शॉक है कि ऋषभ ने उससे शादी क्यों की. एपिसोड खत्म होने से पहले दिखाते हैं कि ऋषभ, प्रथा का गला दबाता है, जिससे उसका नागिन रूप सामने आ जाता है. अब ये सच है या नहीं. ये अगले एपिसोड में ही पता चल पायेगा. तब तक हम सिर्फ इंतजार कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement