scorecardresearch
 

'नागिन' के सेट पर रितिक की नागिनों संग सेट पर आखिरी सेल्फी

जल्द खत्म होने जा रहा है 'नागिन' का सफर. इस सीरियल की शूटिंग के आखि‍री दिन सेट पर रितिक, शि‍वन्या और शेषा की अलविदा सेल्फी आई सामने.

Advertisement
X

Advertisement

पसंदीदा टीवी सीरियल नागिन के फैन्स इस सीरियल के जल्द बंद होने से जितने निराश हैं उतने ही इस सीरियल के स्टार्स भी दुखी हैं. दरअसल हाल ही में इस सीरियल के आखिरी शूट को अंजाम दिया गया है. इस शूट के दौरान सीरियल के किरदार रितिक, शिवन्या और शेषा ने तस्वीर के जरिए सेट पर आखिरी सेल्फी लेने की बात कही है.

नागिन के इन तीनों स्टार्स ने शूटिंग के आखिरी दिन फैन्स को अलविदा करते हुए एक सेल्फी शेयर की है.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है, शूटिंग खत्म हुई, शानदार सफर रहा, सेट पर हमारी आखिरी सेल्फी.' तस्वीर में तीनों स्टार्स इमोशनल नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर नागिन के फैन क्लब ने इस शो के आखिरी एपिसोड की स्क्र‍िप्ट भी पोस्ट की है. जिसमें रितिक और शिवन्या रोमांस करते नजर आएंगे और तभी अचानक शिवन्या को उलटी होगी और रितिक घबरा जाएगा. रितिक जब शिवन्या से यह पूछेगा कि क्या हुआ? तो शिवन्या-रितिक का हाथ अपने पेट पर रखेगी और रितिक को गुड न्यूज की ओर इशारा करेगी. इसी हैपी एंडिंग के साथ खत्म होगा 'नागिन' का सफर.

Advertisement

लेकिन इस सीरियल के बंद होने की खबर से फैन्स बेहद दुखी हैं और वह लगातार इस शो को ऑन एयर करने की बात को सोशल मीडिया पर कमेंट्स के जरिए कह रहे हैं. हाल ही में इस सीरियल में रितिक का किरदार अदा करने वाले एक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी इस शो के दूसरे पार्ट को बनाने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि 'नागिन' की सफलता को देखते हुए इस सीरियल का दूसरा पार्ट जरूर बनना चाहिए.

Advertisement
Advertisement