नागिन फेम एक्ट्रेस आशका गोराडिया अपने पति ब्रेंट गोबले के साथ गोवा में हॉलिडे एंजॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने ट्रिप की कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. उन्होंने पति के साथ एक्रोयोगा करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. जो कि फैंस के बीच वायरल हो रहा है.
वीडियो में आशका ब्लैक मोनोकिनी में एक्रोयोगा करती हुई नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो में एक्ट्रेस पति ब्रेंट के पैरों से सपोर्ट लेकर हवा में योगा फॉर्म्स कर रही हैं. वे अपने flexible मूव्ज दिखा रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री शानदार नजर आ रही है. ये वीडियो काफी हैरतअंगेज बन पड़ा है.
Advertisement
पति के साथ एक्ट्रेस ने किया ऐसा योगा, वायरल हुआ VIDEO
जिस बैलेंस के साथ ब्रेंट आशका का बॉडी वेट उठा रहे हैं वो कमाल का है. ब्रेंट ने आशका के हाथ पकड़े हुए हैं. वहीं एक्ट्रेस के बैक को ब्रेंट ने अपने पैरों से सपोर्ट दे रखा है. जिस कॉन्फिडेंस के साथ आशका हवा में योगा फॉर्म्स कर रही हैं, वह दर्शाता है कि उनका फिटनेस लेवल बेहद शानदार है. फैंस एक्ट्रेस के इस रिस्की योगा से डर गए हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- ये बहुत रिस्की है.
वैसे ये पहली बार नहीं हैं, जब एक्ट्रेस ने इस अंदाज में एक्रोयोगा करते हुए वीडियो शेयर किया हो. आशका के इंस्टा अकाउंट पर ऐसे कई योगा वीडियो देखने को मिलते हैं.
स्विमसूट में 'नागिन' एक्ट्रेस की बोल्ड फोटो, ऐसे ले रहीं सनबाथ
आशका-ब्रेंट के इस योगा वीडियो की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे. बता दें, इनकी शादी पिछले साल 3 दिसंबर को अहमदाबाद में हुई थी. अक्सर दोनों बाहर हॉलिडे पर जाते रहते हैं. जिसकी तस्वीरें वे फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.