scorecardresearch
 

पिता के लिए करिश्मा तन्ना का इमोशनल पोस्ट, लिखा- आपको बहुत मिस करती हूं

करिश्मा तन्ना की इस पोस्ट से साफ मालूम पड़ता है कि वे अपने पिता को कितना याद करती हैं. आज भी उन्हें अपनी जिंदगी में पिता की कमी खलती है. करिश्मा की इस पोस्ट पर फैंस के काफी कमेंट्स आ रहे हैं. 

Advertisement
X
करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपने पिता के काफी करीब थीं. उनके पिता को दुनिया को अलविदा कहे 8 साल बीत गए हैं. लेकिन एक्ट्रेस को अभी भी पिता की याद सताती है. करिश्मा ने पिता की 8वीं पुण्यतिथि पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. 

Advertisement

पिता के नाम करिश्मा का इमोशनल पोस्ट
करिश्मा ने पिता की फोटो शेयर करते हुए उन्हें याद किया है. एक्ट्रेस ने लिखा- 8 साल हो गए हैं. जब भी मैं स्वर्ग जाऊंगी मैं वहां सबसे पहले आपको ढूंढूंगी. दूसरी चीज ये करूंगी कि मैं आपको फिर खुद से कहीं दूर नहीं जाने दूंगी. मैं आपको बहुत मिस करती हूं पप्पा. (जैसे कि हम गुजराती में कहते हैं.) #15thoct #missmydad. 

करिश्मा की इस पोस्ट से साफ मालूम पड़ता है कि वे अपने पिता को कितना याद करती हैं. आज भी उन्हें अपनी जिंदगी में पिता की कमी खलती है. करिश्मा की इस पोस्ट पर फैंस के काफी कमेंट्स आ रहे हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

बात करें करिश्मा के वर्कफ्रंट की तो, वे खतरों के खिलाड़ी 10 की विनर रही हैं. खतरों के खिलाड़ी में करिश्मा ने बाकी कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर दी थी. करिश्मा ने शो जीतने के बाद सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा था. करिश्मा कई बड़े टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. करिश्मा टीवी की बड़ी अदाकारा हैं. वे फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. करिश्मा तन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. करिश्मा तन्ना बिग बॉस का भी हिस्सा रही हैं. लेकिन वो सीजन गौतम गुलाटी ने जीता था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement