टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपने पिता के काफी करीब थीं. उनके पिता को दुनिया को अलविदा कहे 8 साल बीत गए हैं. लेकिन एक्ट्रेस को अभी भी पिता की याद सताती है. करिश्मा ने पिता की 8वीं पुण्यतिथि पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
पिता के नाम करिश्मा का इमोशनल पोस्ट
करिश्मा ने पिता की फोटो शेयर करते हुए उन्हें याद किया है. एक्ट्रेस ने लिखा- 8 साल हो गए हैं. जब भी मैं स्वर्ग जाऊंगी मैं वहां सबसे पहले आपको ढूंढूंगी. दूसरी चीज ये करूंगी कि मैं आपको फिर खुद से कहीं दूर नहीं जाने दूंगी. मैं आपको बहुत मिस करती हूं पप्पा. (जैसे कि हम गुजराती में कहते हैं.) #15thoct #missmydad.
करिश्मा की इस पोस्ट से साफ मालूम पड़ता है कि वे अपने पिता को कितना याद करती हैं. आज भी उन्हें अपनी जिंदगी में पिता की कमी खलती है. करिश्मा की इस पोस्ट पर फैंस के काफी कमेंट्स आ रहे हैं.
बात करें करिश्मा के वर्कफ्रंट की तो, वे खतरों के खिलाड़ी 10 की विनर रही हैं. खतरों के खिलाड़ी में करिश्मा ने बाकी कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर दी थी. करिश्मा ने शो जीतने के बाद सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा था. करिश्मा कई बड़े टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. करिश्मा टीवी की बड़ी अदाकारा हैं. वे फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. करिश्मा तन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. करिश्मा तन्ना बिग बॉस का भी हिस्सा रही हैं. लेकिन वो सीजन गौतम गुलाटी ने जीता था.