scorecardresearch
 

पूर्व हॉकी प्लेयर की मौत, परिवार की मदद में लगी 'नागिन' की ये एक्ट्रेस

नागिन और नच बलिए फेम आशका गोरड़‍िया ने पड़ोसी धर्म बखूबी निभाया. पूर्व हाॅकी प्लेयर अप्पया उनके पड़ोस में रहते थे और उनकी पत्नी की आवाज पर वह अपने मंगेतर के साथ मदद को गई थीं.

Advertisement
X
आश्का गोरियाडिया
आश्का गोरियाडिया

Advertisement

क्योंकि सास भी कभी बहू थीं, नागिन, कुसुम और भारत का वीर पुत्र महाराणा पुत्र जैसे सीरियल्स से नाम कमाने वाली आश्का गोराडिया और उनके पार्टनर ब्रेंट गोब्ले इन दिनों सदमे में हैं. वजह है उनके पड़ोसी पूर्व हॉकी खिलाड़ी अपाया चेनांदा. शनिवार को उन्हें मालूम हुआ कि अपाया की मौत हो चुकी है. यह पूरी घटना इस तरह हुई कि किसी को भी सदमा लग सकता है.

दरअसल आश्का और ब्रेंट मलाड के अग्रवाल ट्रिनिटी टॉवर में रहते हैं. इसी बिल्डिंग में पूर्व हॉकी खिलाड़ी अपाया चेनांदा भी 27वें माले पर रहते हैं. शनिवार को जब आश्का और ब्रेंट घर पर नहीं थे, तब उनके घर काम करने वाले नौकर ने अपाया की पत्नी अमिता के चीखने की आवाज सुनीं. जब वह 27वीं मंजिल पर पहुंचा, तो उसने देखा कि अमिता सीढ़ियों के बाहर बेहोश हालत में हैं. इसके बाद उन्होंने मदद के लिए पुकारा. मगर किसी ने मदद नहीं की. जब आश्का को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने अपनी एक पड़ोसी रेखा फर्नांडिस को मदद करने के लिए फोन किया. रेखा फर्नांडिस के मौक पर पहुंचने की कुछ ही देर बाद आश्का और ब्रेंट भी वहां दूसरे पड़ोसियों को लेकर पहुंच गए. वहां जाकर देखा, तो मालूम हुआ कि अमिता सीढ़ियों पर बेहोश पड़ी हैं और अपाया की लाश बेड पर है और पूरा बिस्तर खून में लथपथ है.

Advertisement

अमिता को पानी और मेडिकल अंटेशन देकर होश में लाया गया.  पड़ोसियों ने उनका बयान लेने के लिए एक वीडियो भी शूट किया.  इस वीडियो में अमिता ने बताया कि उनके और उनके पति के बीच सब कुछ ठीक था. अचानक ही उनके पति ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. जब उन्होंने बचने की कोशिश की, तो उसने खुद पर भी वार किया.   अमिता ने उसी वक्त एक विल पेपर पर साइन किए. इन पेपर्स के मुताबिक उनकी जो भी प्रॉपर्टी है, वो उनके बच्चों को दे दी जाए. रिपोर्ट की मानें, तो अपाया पर सात बार चाकू से हमला किया गया है, जिससे उनकी मौत हो गई.

वहां रहने वाले एक व्यक्ति की मानें, तो पुलिस हेल्पलाइन और दूसरे एमरजेंसी नंबर 101, 103 पर भी कॉल किया गया. इसके बाद एक प्राइवेट एंबुलेंस के जरिये अमिता को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस वहां 3 बजे पहुंची. गोब्ले समेत छह और लोगों की मदद से अपाया की लाश को नीचे लाया गया.

इस घटना के बाद से उनका 21 वर्षीय बेटा और 15 वर्षीय बेटी सदमे में हैं. आश्का और गोब्ले ही उनका ध्यान रख रहे हैं. पुलिस के मुताबिक अमिता इस समय अस्पताल में हैं. उन्हें डिस्चार्ज के बाद गिरफ्तार किया जाएगा. यह अपाया की दूसरी शादी थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement