हर हफ्ते की तरह इस वीक भी हम टेलीविजन की चटपटी खबरें लेकर हाजिर हो चुके हैं. एक्टिंग से दूर दीपिका कक्कड़ बिजनेसवुमेन बन गई हैं. मौनी राय ने बताया कि बीमारी की वजह से उनका 30 किलो वजन बढ़ गया था. 'तारक मेहता' में अब्दुल का रोल करने वाले शरद सांकला ने शो छोड़ने पर चुप्पी तोड़ी है. वहीं दलजीत कौर अपनी टूटी शादी को लेकर परेशान हो गई हैं.
बिजनेसवुमेन बनीं दीपिका
टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने गुड न्यूज शेयर की है. एक्टिंग से दूर दीपिक बिजनेसवुमन बन गई हैं. एक्ट्रेस ने खुद का क्लोदिंग बिजनेस शुरू किया है, जो ऑनलाइन है.
शरद ने तारक मेहता छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी
इस वीक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से एक शॉकिंग खबर सामने आई. कहा गया कि अब्दुल का रोल करने वाले शरद सांकला ने शो छोड़ दिया है. रूमर्स पर अब शरद ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि वो अभी भी 'तारक मेहता' शो का हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगे.
कैसे बढ़ गया था मौनी का वजह
मौनी रॉय टेलीविजन और बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा हैं. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में मौनी ने फैन्स के साथ वो किस्सा शेयर किया, जिससे सब अनजान थे. मौनी ने कहा कि नागिन सीरियल करने के बाद वो लाइमलाइट से दूर हो गई थीं. उनका वजन इतना बढ़ा कि उन्हें लगा सब खत्म हो गया है. एक्ट्रेस ने कहा कि 'लगभग 7-8 साल पहले मैं बहुत सारी गोलियां और पेन किलर्स ले रही थी. मुझे L4-L5, स्लिप डिस्क डिजनरेशन और कैल्शियम स्टोन था. मैं तीन महीने तक पूरी तरह से बिस्तर पर पड़ी रही. उन तीन महीनों के बाद मेरा वजन लगभग 30 किलो बढ़ गया था. वजन बढ़ने के बाद मुझे लगा कि अब जिंदगी खत्म हो गई है.'
पति पर फूटा दलजीत का किस्सा
शादी के 10 महीने बाद ही दलजीत कौर और निखिल पटेल का रिश्ता टूट गया है. कपल का डिवोर्स केस कोर्ट जा पहुंचा है. कोर्ट की पहली सुनवाई के बाद पति दलजीत का गुस्सा फूटा है. निखिल ने इस शादी के ही होने से इनकार किया है, जिस पर एक्ट्रेस ने कहा कि क्या वो मिस्ट्रेस थीं जो हर शादीशुदा की तरह हर जगह साथ जाती थीं.
शादी के तीन महीने बाद प्रेग्नेंट हैं अंकिता
अंकिता लोखंडे को लेकर हर दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऑफ कैमरा शूट हुआ एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में 'लाफ्टर शेफ' की पूरी टीम बैठी हुई चिल कर रही है. अली कपल अंकिता-विक्की को चिढ़ाते हुए कहते हैं- छोटा जैन आ रहा है. छोटा जैनी आ रहा है, जैनी. इससे कयास लगाए जा रहे हैं शादी के तीन साल बाद एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. अब ये बात कितनी सच है, ये वही बता सकती हैं.
अगले हफ्ते फिर मिलेंगे.