बधाइयां जी बधाइयां...टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मौनी रॉय अब मिसेज मौनी सूरज नांबियार बन गई हैं. 27 जनवरी की मौनी रॉय ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग दो रीति रिवाजों से शादी की. सुबह मलयाली रस्मों से शादी संपन्न हुई. वहीं रात को बंगाली रीति रिवाजों से मौनी रॉय ने शादी की. गोवा में हुई इस इंडियन वेडिंग की सोशल मीडिया पर काफी धूम देखने को मिल रही है. मौनी की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
मौनी की शादी की तस्वीरें वायरल
मौनी को पहले फैंस ने साउथ इंडियन ब्राइडल गेटअप में देखा. जहां एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की रेड बॉर्डर साड़ी पहनी थी. इस खूबसूरत साड़ी को मौनी ने गोल्डन ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया. सूरज कुर्ता और लुंगी में दिखे. बंगाली वेडिंग में मौनी ने सब्यासाची क डिजाइनर रेड लहंगा पहना था. बंगाली ब्राइडल गेटअप में मौनी रॉय अप्सरा सी खूबसूरत लगीं. ये तस्वीरें देखने के बाद मौनी की खूबसूरती की तारीफ करते फैंस नहीं थक रहे हैं.
शादी में ही नहीं हल्दी और मेहंदी फंक्शन में भी मौनी रॉय स्टनिंग लगीं. मेहंदी में मौनी ने येलो लंहगा, बैकलेस ब्लाउज पहना था. वहीं हल्दी के लिए एक्ट्रेस ने व्हाइट लहंगा और व्हाइट फ्लॉवर ज्वैलरी कैरी की. सूरज के मौनी को मंगलसूत्र पहनाते, उनकी मांग में सिंदूर भरते , जयमाला समेत कई वीडियोज सामने आए हैं.
अगर इन्हें आपने मिस किया है तो कोई बात नहीं, यहां आपको मौनी की शादी से जुड़ी सभी तस्वीरें और वीडियोज देखने को मिलेंगी.