टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल 'नागिन' को एक बार फिर इस हफ्ते दर्शकों के भरपूर प्यार मिला है. 'नागिन' फैन्स ने इस सीरियल को एक बार फिर इस हफ्ते की टीआरपी के मामले में सबसे टॉप पर पहुंचाया है.
'नागिन' सीरियल इस बार जीटीवी के सीरियल 'कुमकुम भाग्य' को पछाड़ कर पहले पायदान पर है. 'कुमकुम भाग्य' के बाद तीसरे स्थान पर जगह बनाई है स्टार प्लस के सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' ने.
सबसे खास बात है यह है कि 'आइपीएल' और कई बड़े रियलिटी शो के बावजूद दर्शक 'नागिन' के दीवाने हो गए हैं. यह कहना भी गलत नहीं होगा कि शायद अब क्रिकेट फैन्स भी नागिन सीरियल के कायल हो चुके हैं.
फिल्हाल 'नागिन' फैन्स इस सीजन के क्लाइमैक्स के इंतजार में दिल थाम कर बैठे हैं. क्योंकि पिछले एपिसोड में सीरियल की फेवरेट जोड़ी शिवन्या और रितिक को यामिनी की जालसाजी के चलते मौत को गले लगाते हुए दिखाया है. पहले यह खबरे आईं थीं कि 'नागिन' के पहले सीजन में रितिक और इच्छाधारी नागिन शिवन्या की मौत हो जाएगी और दोनों का पुर्नजन्म फिर दूसरे सीजन में दिखाया जाएगा.
लेकिन हाल ही में सीरियल के अगले एपिसोड की जारी की गई एक क्लिप में दिखाया गया है कि शिवन्या और रितिक की मौत हो चुकी है. लेकिन शिवजी, नागमणी को बचाने के लिए उन्हें फिर से जीवनदान दे देंगे. इसके अलावा यह भी खबरें हैं कि पहले सीजन के अंत में शिवन्या मां काली के अवतार में यामिनी को मार देंगी.
'नागिन' के दूसरे सीजन में भी कई नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. दूसरे सीजन में शिवन्या को एक बच्चे की मां के रूप में दिखाया जाएगा. ट्विटर पर जारी एक वीडियो में दिखाया गया है कि शिवन्या मां बनने वाली हैं और बाबा शिवन्या और रितिक से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर उनकी संतान नागिन हुई और उसने किसी इंसान से प्यार किया तो उसे इसका मोल चुकाना पड़ेगा.
Video: #Ritik & #Shivanya's Happy Ending at the end of the Season 1! @ColorsTV @Naagin_Colors #Naagin #RiVanyahttps://t.co/TjPxw24NWz
— Telly Masala (@tellymasala) April 27, 2016