scorecardresearch
 

कोई रियलिटी शो और IPL नहीं बल्कि टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर है 'नागिन'

टीवीपुर की टीआरपी लिस्ट में इस बार भी 'नागिन' ने मारी बाजी. इस हफ्ते भी सबसे ज्यादा दर्शकों का मिला 'नागिन' को प्यार...

Advertisement
X

Advertisement

टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल 'नागिन' को एक बार फिर इस हफ्ते दर्शकों के भरपूर प्यार मिला है. 'नागिन' फैन्स ने इस सीरियल को एक बार फिर इस हफ्ते की टीआरपी के मामले में सबसे टॉप पर पहुंचाया है.

'नागिन' सीरियल इस बार जीटीवी के सीरियल 'कुमकुम भाग्य' को पछाड़ कर पहले पायदान पर है. 'कुमकुम भाग्य' के बाद तीसरे स्थान पर जगह बनाई है स्टार प्लस के सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' ने.

सबसे खास बात है यह है कि 'आइपीएल' और कई बड़े रियलिटी शो के बावजूद दर्शक 'नागि‍न' के दीवाने हो गए हैं. यह कहना भी गलत नहीं होगा कि शायद अब क्रिकेट फैन्स भी नागिन सीरियल के कायल हो चुके हैं.

फिल्हाल 'नागिन' फैन्स इस सीजन के क्लाइमैक्स के इंतजार में दिल थाम कर बैठे हैं. क्योंकि पिछले एपिसोड में सीरियल की फेवरेट जोड़ी शि‍वन्या और रितिक को यामिनी की जालसाजी के चलते मौत को गले लगाते हुए दिखाया है. पहले यह खबरे आईं थीं कि 'नागिन' के पहले सीजन में रितिक और इच्छाधारी नागिन शि‍वन्या की मौत हो जाएगी और दोनों का पुर्नजन्म फिर दूसरे सीजन में दिखाया जाएगा.

Advertisement

लेकिन हाल ही में सीरियल के अगले एपिसोड की जारी की गई एक क्लि‍प में दिखाया गया है कि शि‍वन्या और रितिक की मौत हो चुकी है. लेकिन शि‍वजी, नागमणी को बचाने के लिए उन्हें फिर से जीवनदान दे देंगे. इसके अलावा यह भी खबरें हैं कि पहले सीजन के अंत में शि‍वन्या मां काली के अवतार में यामिनी को मार देंगी.

'नागिन' के दूसरे सीजन में भी कई नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. दूसरे सीजन में शि‍वन्या को एक बच्चे की मां के रूप में दिखाया जाएगा. ट्वि‍टर पर जारी एक वीडियो में दिखाया गया है कि शि‍वन्या मां बनने वाली हैं और बाबा शि‍वन्या और रितिक से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर उनकी संतान नागिन हुई और उसने किसी इंसान से प्यार किया तो उसे इसका मोल चुकाना पड़ेगा.

 

Advertisement
Advertisement