टीवी शोज का उतार-चढ़ाव और हिट-फ्लॉप का सारा खेल टीआरपी रेटिंग के जरिए तय किया जाता है. महीने में दो बार आने वाली इस रेटिंग से पता चलता है कि कौन से टॉप फाइव सीरियल दर्शकों की पसंद में सबसे आगे हैं.
कायम है नागिन का जादू
BARC की रेटिंग में कलर्स का सबसे पसंदीदा शो 'नागिन' इस हफ्ते भी नंबर वन पर बना हुआ है. 'नागिन' अपनी स्टोरी लाइन और सस्पेंस के कारण दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. हाल ही में इस सीरियल को मई में खत्म करने की बात हो रही थी लेकिन इसकी टीआरपी रेटिंग को देखते हुए इसे एक महीने और बढ़ा दिया गया है.
ये हैं मोहब्बतें ने फिर से बनाई अपनी जगह
दूसरे नंबर पर इस बार स्टार प्लस के शो 'ये हैं मोहब्बतें' ने अपनी जगह बनाई है. इस सीरियल को सात साल का लीप लेकर आगे बढ़ाया गया है. कहानी में अलग हो चुके रमन-इशिता एक बार फिर वापस मिल जाएंगे और फिर शुरू होगी एक और नई कहानी. शायद इसी वजह से यह शो फिर से दर्शकों की पसंद बनने में कामयाब हो रहा है.
कुमकुम भाग्य का भी बना हुआ है भविष्य
तीसरे नंबर पर जीटीवी का सीरियल 'कुमकुम भाग्य' अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. सीरियल में चल रहे प्यार और नफरत के खेल में फिर से आने वाला है एक नया माेड़ अभि और तनु की शादी होनी वाली है तो वहीं दूसरी तरफ आलिया के झूठ का भी पर्दाफाश होने वाला है. इस सीरियल का फैमिली ड्रामा भी दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रहा है.
गोपी के लिए कम नहीं हुआ है दर्शकों का प्यार
हमारी प्यारी गोपी बहू की कहानी यानी स्टार प्लस का चहेता सीरियल 'साथ निभाना साथिया' भी टॉप फाइव रेटिंग के चौथे पायदान पर रहा. गौरा और कोकिला की लड़ाई की लड़ाई में पिसती मीरा अब वापस अपने बोल्ड अवतार में आ गई है और उसे धरम के जिंदा होने का सच भी पता चल चुका है. आगे के एपिसोड में होने वाला ड्रामा देखना वाकई दिलचस्प होगा.
कपिल की कॉमेडी का भी दिखा रंग
पांचवें नंबर पर टीवी से शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचने वाले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो रहा. कपिल ने 'द कपिल शर्मा शो' से सोनी टीवी पर वापसी की है. कपिल ने इस शो की ग्रांड ओपनिंग दिल्ली में की थी जहां दर्शकों ने उनका स्वागत बहुत जोर-शोर से किया था. अब देखना यह होगा कि क्या आने वाले ऐपिसोड्स में यह शो इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रहेगा!