scorecardresearch
 

बेटी को अपने टीवी शोज नहीं दिखाते नागिन फेम एक्टर विजेंद्र कुमेरिया, जानें क्यों?

इन दिनों टीवी सीरियल 'मोसे छल किए जाए' में विजेंद्र कुमेरिया निगेटिव किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि वह अपनी छह साल की बेटी किमाया को अपने टीवी शोज से दूर रखते हैं. इस कारण क्या है यह भी विजेंद्र ने बताया है.

Advertisement
X
विजयेंद्र कुमेरिया
विजयेंद्र कुमेरिया

नागिन 4 एक्टर विजेंद्र कुमेरिया कई टीवी सीरियलों में काम कर चुके हैं. विजेंद्र इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं और उनके कई फैंस हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि वह अपनी ही बेटी को अपने सीरियल नहीं देखने देते? विजेंद्र कुमेरिया ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है.

Advertisement

विजेंद्र नहीं चाहते बेटी देखे उनके शो

इन दिनों टीवी सीरियल 'मोसे छल किए जाए' में विजेंद्र कुमेरिया निगेटिव किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ई टाइम्स के साथ बातचीत में बताया कि वह अपनी छह साल की बेटी किमाया को अपने टीवी शोज से दूर रखते हैं.

उन्होंने बताया, 'किमाया ने मुझे मेरे शुरुआती शोज में देखा होगा. शायद नागिन का एक एपिसोड उन्होंने देखा हो. लेकिन मोसे छल किए जाए में मैं एंटी-हीरो बना हूं. मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी कोई ऐसा सीरियल देखे. मेरा ही नहीं बल्कि कोई भी शो. मैं चाहता हूं कि वो सोशल ड्रामा के बजाए कार्टून देखे या फिर पढ़ाई से जुड़े चैनल्स देखे. वो ज्यादा समझ नहीं पाएगी.'

निगेटिव रोल्स निभाने को लेकर विजेंद्र कुमेरिया ने पहले एक इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने बताया कि हीरो का रोल बहुत कम समय का होता है. सभी इसमें कमाल नहीं करके दिखा सकते और ना ही सभी को हीरो बनने का मौका मिलता है. आपको हर पल और हर रोल के साथ खुद को साबित करना पड़ता है. इंडस्ट्री में कॉम्पटीशन काफी टफ है.

Advertisement

इस साल शुरू हुआ था करियर

विजेंद्र कुमेरिया ने साल 2011 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उनका पहला शो छोटी बहू 2 था. तब से अभी तक उन्हें उड़ान, स्वरागिनी, तुम्हारी पाखी, शास्त्री सिस्टर्स और नागिन 4 जैसे सीरियलों में देखा जा चुका है. नागिन 4 में विजेंद्र ने देव नाम का किरदार निभाया था. इसके अलावा वह नागिन 5 में भी नजर आए थे. 

शादी की बात करें तो विजेंद्र ने साल 2016 में प्रीती भाटिया से ब्याह रचाया था. इसी साल दोनों की बेटी किमाया का जन्म हुआ था. किमाया 6 साल की है और पापा की लाडली है.

 

Advertisement
Advertisement