scorecardresearch
 

मोर से लड़ने पहुंची है शेषा, क्या बन आएगी उसकी जान पर

'नागिन' में कई दिलचस्प मोड़ आ रहे हैं लेकिन आने वाले एपिसोड्स के ट्विस्ट दर्शकों को एक बड़ा झटका देने वाले हैं.

Advertisement
X

Advertisement

टीवी के दर्शकों में इन दिनों दो इच्छाधारी नागिनों का खासा क्रेज है. ये हैं शेषा और शिवन्या.

एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस का यह शो 'नागिन' लोकप्रियता के चार्ट में टॉप पर है. इसमें आने वाले ट्व‍िस्ट भी दर्शकों को दम साध कर रखने पर मजबूर कर रहे हैं. नागिनों के रोल में अदा खान और मौनी रॉय का जलवा भी खूब है. लेकिन आने वाले एपिसोड्स में हो सकता है कि जल्दी ही हमें एक नागिन को अलविदा कहना पड़े.

जी हां, कहानी कुछ इस तरह घूम रही है कि इसमें शेषा यानी अदा खान एक इच्छाधारी मोर से लड़ने के लिए जाती है. इस लड़ाई के दौरान मोर अपने पंखों में शेषा को बांध लेता है और वह बुरी तरह घायल होकर अपना होश खोने लगती है.

तो क्या वह अपने बदले से पहले ही जिंदगी की जंग हार जाएगी या फिर शिवन्या अपनी बहन की रक्षा के लिए समय रहते पहुंच पाएगी. अब यह तो शो के राइटर और डायरेक्टर ही एपिसोड से पहले हमें बता पाएंगे!

Advertisement
Advertisement