बिग बॉस 14 को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो रखी है. जल्द ही देश के सबसे बड़े रियलिटी शो को लॉन्च कर दिया जाएगा. शो के कंटेस्टेंट्स के तौर पर कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. इस बीच नामकरण फेम एक्टर जैन इमाम को लेकर खबर है कि उन्होंने सलमान खान के शो का ऑफर रिजेक्ट कर दिया है.
जैन ने क्यों रिजेक्ट किया बिग बॉस का ऑफर?
खबरों के मुताबिक, जैन इमाम को शो के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन जैन ने ये शो करने से मना कर दिया. सूत्र के मुताबिक, जैन एक प्राइवेट पर्सन हैं और वो नहीं चाहते कि अपना कंफर्टेबल स्पेस में किसी और के साथ शेयर करें. किसी घर में 13-14 लोगों के साथ रहना उनके लिए मुश्किल होता. चैनल ने जैन को अच्छी डील ऑफर की थी लेकिन तब भी एक्टर ने ये शो करने से मना कर दिया.
बता दें, जैन ने कलर्स चैनल के साथ खतरों के खिलाड़ी में भी पार्टिसिपेट किया था. ये पहली बार था जब मेकर्स ने जैन को बिग बॉस के लिए अप्रोच कर दिया था. हालांकि जैन को बिग बॉस के लिए अप्रोच करने और उनके रिजेक्ट करने की खबरों पर अभी तक एक्टर का कोई ऑफिशियल रिएक्शन नहीं आया है. जैन कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं. हैंडसम हंक जैन की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.