scorecardresearch
 

दिव्यांग डांसर विनोद को आया कार्डियक अरेस्ट, हालत बिगड़ी

नच बलिए 6 के दिव्यांग डांसर विनोद ठाकुर की हालत और खराब हो गई है. उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया है और उन्हें वेन्टिलेटर पर रखा गया है. डॉक्टर प्रणव काबरा के मुताबिक, ठाकुर को लो बीपी के कारण कार्डियक अरेस्ट आया है.

Advertisement
X
विनोद ठाकुर
विनोद ठाकुर

Advertisement

नच बलिए 6 के दिव्यांग डांसर विनोद ठाकुर की हालत और खराब हो गई है. उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया है और उन्हें वेन्टिलेटर पर रखा गया है. डॉक्टर प्रणव काबरा के मुताबिक, ठाकुर को लो बीपी के कारण कार्डियक अरेस्ट आया है.

आपको बता दें कि विनोद ठाकुर 1500 किमी. का कैंपेने पूरा करने के लिए 18 मार्च को दिल्ली से रवाना हुे थे. वो ये कैंपेन व्हील चेयर पर इंडिया गेट से गेट वे ऑफ इंडिया तक सपर कर पूरा करने वाले थे. इस कैंपेन को पूरा करने की अवधि 40 दिन रखी गई थी. विनोद का ये कैंपेन 30 अप्रैल को पूरा होने वाला था, लेकिन जैसे ही वह मुंबई पहुंचे उनकी तबि‍यत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़े.

व्हील चेयर पर दिल्ली से मुंबई पहुंचे दिव्यांग डांसर विनोद ICU में

Advertisement

उन्हें मलाड़ के रक्षा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर्स ने उनकी हालत नाजुक बताते हुए उन्हें ICU में भर्ती किया था. उन्हें सीरि‍यस डिहाइड्रेशन, लो बीपी, अनियमित हार्ट बीट की शि‍कायत बताई गई थी.

विनोद एक डांसर, स्टंट मास्टर और व्हीलचेयर क्रिकेटर हैं. नच बलिए सीजन 6 में विनोद रनर अप रह चुके हैं. विनोद दिव्यांग होने के बावजूद अपने टैलेंट से कई बॉलीवुड स्टार्स को अपना कायल बना चुके हैं. वो इंडियाज गॉट टैलेंट 2 में भी नजर आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement