scorecardresearch
 

नच बलिए 8 के सेट पर आशका गोराडिया के बॉयफ्रेंड हुए घायल

नच बलिए 8 की एक जोड़ी छोड़ सकती है नच बलिए का शो. जानें क्या है पूरी खबर...

Advertisement
X
आशका गोराडिया और ब्रेंट गोबले
आशका गोराडिया और ब्रेंट गोबले

इन दिनों स्टार प्लस का रियलिटी शो 'नच बलिए 8' चर्चा में है. इस शो में कई टीवी के फेमस कपल्स हिस्सा ले रहे हैं. खबर हैं कि इस शो के दौरान टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया के बॅायफ्रेंड ब्रेंट गोबले के पैर में गंभीर रूप से चोट लग गई है जिसकी वजह से उन्हें हॅास्पिटल ले जाया गया है.

दरअसल रेमो ने आशका गोराडिया और ब्रेंट गोबले को वेस्टर्न हिप-हॅाप डांस का चैलेंज दिया था. इस जोड़े ने इस चैलेंज को बखूबी निभाया भी लेकिन परफार्मेंस के दौरान ब्रेंट ने एक स्टंट किया जिसकी वजह से उन्हें काफी गंभीर रुप से चोट आई. खबर है कि शायद अब इस चोट की वजह से आशका और उनके पार्टनर ये शो छोड़ने वाले हैं.

आशका ने अपना करियर का सोनी टीवी के शो 'अचानक 37 साल बाद' से शुरू किया था. कुसुम में कुमुद की भूमिका अदा करने के बाद ये टीवी एक्ट्रेस काफी पॉपुलर हो गई थीं. आशका ने बिग बॉस 6 में भी बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया था.

नच बलिए में सिमर-प्रेम की हुई सगाई

नच बलिए के इस सीजन ने कई जोड़ियां पहले ही बाहर जा चुकी हैं. नच बलिए का पहला सीजन 2005 में आया था जिसे सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर ने जीता था. 2 अप्रैल से शुरु हुए शो के 8वें सीजन में 10 जोड़ियां हिस्सा ले रही थीं. ऊत्कर्षा नाइक- मनोज वर्मा शो से बाहर होने वाली पहली जोड़ी थे.


Advertisement
Advertisement