एक तरफ जहां एकता कपूर अब बतौर प्रोड्यूसर सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' का हिस्सा नहीं रहीं, वहीं 'बिग बॉस' की प्रोड्यूसर कंपनी एंडेमॉल को 'नच बलिए' के सीजन 8 के प्रोड्यूसर के तौर पर साइन किया गया है. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि अब 'बिग बॉस' जैसा ड्रामा, कॉन्ट्रोवर्सी और एक्शन अब 'नच बलिए' में भी देखने को मिल सकता है.
सुपर-ड्रामेटिक सीजन 7 के बाद डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' का सीजन 8 एक बिल्कुल ही नए अवतार में दिखेगा. प्रोड्यूसर बदले जाने के कारण शो के फॉर्मेट में भी बदलाव किए
जाएंगे. इसी बीच इस नए सीजन के लिए प्रतियोगियों का चयन शुरु हो रहा है. सूत्रों की मानें तो फिलहाल चार कपल की इस शो पर आने की काफी उम्मीदें हैं...
1. रुबीना दिलैक - अभिनव शुक्ला: रुबीना ने इस बात की पुष्टि की है कि शो-मेकर्स ने उनसे सीजन 8 को लेकर बात की है, लेकिन उन्होंने अभी तक इसके लिए साइन नहीं किया है. ये दोनों कलाकार एक दूसरे को 'छोटी बहू' सीरियल के दिनों से जानते हैं और पिछले कुछ महीनों से अफेयर में भी हैं.
2. अविनाश सचदेव - शाल्मली देसाई: अविनाश किसी जमाने में रुबीना दिलैक को डेट कर रहे थे और उनसे शादी भी करने वाले थे. लेकिन बाद में उन्होंने 2015 में टीवी सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं? - एक बार फिर' की अपनी को-स्टार शाल्मली देसाई के साथ शादी की. फिलहाल तो अविनाश का कहना है कि नच बलिए सीजन 8 के लिए उनसे बात की गई थी लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के चलते उन्होंने इसके लिए मना कर दिया. लेकिन बाद में अविनाश ने स्टेटमेंट दिया कि 'कुबूल है' शो के ऑफ एयर जाने की वजह से वो अब 'नच बलिए' में आने का मन बना रहे हैं.
3. जूही परमार - सचिन श्रॉफ: टीवी एक्टर्स जूही परमार और सचिन श्रॉफ से भी इस शो को लेकर बात की गई है. इससे पहले इस जोड़ी ने 'हंस बलिए' में भाग लिया था और ये दोनों फाइनल्स तक गए थे. एनडीटीवी इमेजिन के शो 'पति पत्नी और वो' में भी इन दोनों ने भाग लिया था. इसके अलावा जूही बिग बॉस सीजन 5 की विनर भी रह चुकी हैं. सचिन हमेशा उन्हें सपोर्ट करते हैं.
4. रूपल त्यागी - पारस तोमर: टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' के एक्टर्स रूपल त्यागी और पारस तोमर को लेकर भी अफवाहें हैं कि वो नच बलिए सीजन 8 में देखे जा सकते हैं. लेकिन हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में रूपल ने बताया कि वो पारस के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं. हाल ही में रूपल बिग बॉस सीजन 9 में देखी गई थीं, जहां वो दूसरे नंबर पर घर से बेघर हो गई थीं.