क्रिकेटर युवराज सिंह को एक अलग रूप में देखने के लिए हो जाएं तैयार. युवराज अपनी दुल्हनिया यानी हेजल कीच के साथ जल्द ही एक डांस रियलिटी शो में दिखाई दे सकते हैं.
खबर है कि यह सेलिब्रिटी कपल 'नच बलिए' के आठवें सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आ सकता है. आपको याद दिला दें कि दोनों ने पिछले साल ही शादी की है.
जानें अंगूरी भाभी एक दिन में कितना कमाती हैं...
शो से जुड़े सूत्रों के अनुसार युवराज अगले दो महीनों के लिए आईपीएल में व्यस्त रहेगें. स्टार प्लस ने हेजल और युवराज को आईपीएल के खत्म होने के बाद वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शो से जुड़ने के लिए कहा है.
शादी के बाद दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया बिता रहे हैं क्वालिटी टाइम
चैनल उम्मीद लगा रहा है कि आने वाले हफ्तों में हेजल और युवराज सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए के आठवें सीजन के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं. वही इस बार शो को होस्ट करने के लिए बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस उपासना सिंह को लिया गया है.
बाहुबली' से पहले सोनाक्षी के साथ इस हिंदी फिल्म से प्रभास ने मारी एंट्री
आपको बता दे कि नच बलिए के इस सीजन में टीवी की फेमस जोड़ियों को पहले ही चैनल और शो के मेकर्स ने साइन कर लिया है. नच बलिए सीजन 8 मे दिव्यांका त्रिपाठी पति विवेक दहिया के साथ दिखाई देंगी. सान्या ईरानी- मोहित सहगल, भारती सिंह-हर्ष और भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ इस रेस में हैं.
ये हैं 'टीवी के भगवान', PHOTOS में देखें रियल अंदाज
वहीं इस शो को सोनाक्षी सिन्हा, फिल्ममेकर मोहित सूरी और डांसर- कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस जज करेंगे.